कबड्डी मैच खेलने हेतु नियन्त्रण-पत्र | hindi letter writing

श्रीमान् प्रधानाध्यापक महोदय,

राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय,

रामसर (अजमेर)।

महोदय,

आपको यह जानकर प्रसन्नता होगी कि इस वर्ष आयोजित होनेवाली क्षेत्रीय खेल-कूद-प्रतियोगिता के लिए हमारे विचार की कबड्डी की टीम विशेष तैयारी कर रही है। अब तक हमारी टीम तीन विघालयों की टीमों से कबड्डी का मैच खेल चुकी है और तीनों ही मैच उसने जीते हैं। जिले में आपके विचार की टीम बहुत अच्छी मानी जाती हैं। हम एक मैच आपकी टीम के साथ खेलकर अभ्यास करना चाहते हैं।

अत: प्रार्थना है कि 28 सितंबर को सायंकाल 4 बजे अपने विघालय की टीम को हमारे मैदान पर भेजने की कृपा करें। आशा है आप हमारे इस निमन्त्रण को अवश्य स्वीकार करेंगे।

प्रार्थी

भीमाराम

राज०उ०प्रा० विघालय

नसीराबाद

दिनांक -18-10-2022

Leave a Comment