टोमैटो फ्लू से बढ़ रहा खतरा जाने इसके लक्षण और सावधानियां
देश में टोमैटो फ्लू को लेकर हाई अलर्ट जारी किया गया है यह बच्चो को संक्रमित करता है इससे अभी तक दक्षिण भारत में 82 से अधिक बच्चे संक्रमित हो चुके है यह फ्लू स्कूल जाने वाले बच्चो और नवजात तथा छोटे बच्चो में फैलता है और ज्यादातर नर्सरी में रहने वाले बच्चे इसकी अधिक चपेट में आते है यह एक तरह का वायरल इन्फेक्शन है
लक्षण
- यह एक संक्रामक रोग है
- इसमें शरीर पर बड़े बड़े फोड़े हो जाते है जिन्हे फोड़ना नही चाहिए
- इन फोड़ों को देखने से ये टमाटर के जैसे दिखते है
- इन फोड़ों में पस जमा होता है
सावधानियां
- यह बच्चे में डायपर का इस्तेमाल करने, गंदी चीज को छूने, और किसी भी चीज को अपने मुंह में डालने से ही सकता है
- इस बीमारी की वैसे तो कोई आधिकारिक दवाई नही है पर इससे संक्रमित व्यक्ति या बच्चे को कम से कम 10-15 दिन तक घर में रहने की सलाह दी जाती है ताकि ये फोड़े अपने आप ठीक हो जाए
- जिसे भी ये संक्रमण है उससे थोड़ी दूरी बनाए रखे तथा उन्हें मास्क लगाने को कहे
- मरीज को इस दौरान साफ सफाई का पूरा ध्यान देना है
द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स : द रिंग्स ऑफ पावर ने बनाया OTT पर रिकॉर्ड
OTT यानी ‘over the top’ अब और अधिक विशाल बनता जा रहा है अब कई महंगी फिल्में और वेबसरीज़ इस प्लेटफार्म पर रिलीज हो रही है
ऐसे ही हल ही में एमेजॉन प्राइम पर 3700 करोड़ रुपए की बजट वाली द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स: द रिंग्स ऑफ पावर के दो एपिसोड्स ही रिलीज किए गए है जिनको रिलीज होने के पहले दिन ही रिकॉर्ड तोड 2.5 करोड़ लोगो ने देखा था इस सीरीज को 240 देशों में रिलीज किया गया है
लिज़ ट्रस ब्रिटेन की अगली प्रधानमंत्री होंगी उन्होंने भारतीय मूल के ऋषि सुनक को हराया
ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री लिज़ ट्रस होंगी पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का स्थान लेंगे लिज़ ट्रस जो की ब्रिटेन की तीसरी महिला प्रधानमंत्री होंगी
ऋषि सुनक ने सोमवार को एक ट्वीट के द्वारा कंजर्वेटिव पार्टी के सदस्यों से नई प्रधानमंत्री के साथ एक जुट होने का संदेश दिया ताकि देश इस कठिन दौर में आगे बढ़ सके
इस चुनाव में ऋषि सुनक को 60399 वोट और ट्रस को 81326 वोट मिले थे वही पार्टी के 172437 लोग वोट के लिए योग्य थे और 654 वोटो को निरस्त कर दिया गया था इस तरह से ट्रस को 57.4% तथा सुनक को 42.6% वोट मिले थे
रोहिंग्या मुसलमान के मुद्दे पर बांग्लादेश ने मांगी भारत से मदद
इस वक्त बांग्लादेश में 10 लाख से अधिक रोहिंग्या मुसलमान रह रहे है जिस पर बांग्लादेश सरकार ने भारत से इस मुद्दे पर कुछ करने की बात करी गई है
म्यांमार सरकार ने 2017 में किए गए सेना अभियान द्वारा 7 लाख रोहिंग्या मुसलमानों को म्यांमार छोड़ कर बांग्लादेश जाना पड़ा था उनका कहना है की म्यांमार सरकार ने उन पर काफी जुल्म किए है जिसके कारण उन्हें बांग्लादेश और कई एशियाई देशों में शरण लेनी पड़ी है
बांग्लादेश सरकार इतने शरणार्थियों को लेकर चिंता में है वहा इतने लोगो के लिए संसाधन नहीं है इसलिए वो भारत से मदद की गुहार लगा रहा है
भारत और ब्रिटेन के मुक्त व्यापार समझौते में हो सकती है और देरी
ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री अभी लिज़ ट्रस बनी है जिसकी कारण भारत और यूके की मुक्त व्यापार समझौते को देरी हो रही है
भारत के वाणिज्यिक और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल जी में बताया है की ब्रिटेन के साथ मुक्त व्यापार समझौते को लेकर सारी बातचीत जल्द ही पूरी कर ली जाएगी
भारत के अधिकारी ये समझौता 31 अगस्त तक ही कर लेना चाहते थे पर ब्रिटेन में हो रहे कई राजनीतिक बदलावों के कारण इसमें देरी हो गई है