सेवा में,
श्रीमान् प्रधानाध्यापक महोदय,
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय,
अलवर।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि हम कक्षा 7 (क) के विघार्थी कक्षा 8 (ख) के विघार्थियों के साथ क्रिकेट का एक मैत्रीपूर्ण मैच कल सायंकाल पांच बजे विघालय के क्रीड़ांगण में खेलना चाहते हैं। कृपया मैच खेलने की अनुज्ञा प्रदान कर हमें अनुगृहित करें। साथ ही मैच देखने के लिए भी अवश्य पधारें।
आपके आज्ञाकारी शिष्य
कक्षा 7 (क) के विघार्थी
दिनांक 4-10-2022