अलवर
1 मई, 2022
प्रिय मुनीश,
सप्रेम वन्दे।
आज आपका पत्र पाकर बहुत प्रसन्नता हुई। परीक्षा मेरी भी समाप्त हो गई है। 7 मई तक परिणाम भी मिल जाएगा। मेरा विचार गर्मी की छुट्टियों में घूमने के लिए अजमेर जाने का है। वहां ढाई दिन का झोपड़ा, तारागढ़ का किला, पास में ही पुष्कर आदि अनेक स्थान ऐसे हैं, जिन्हें देखने की तीव्र इच्छा है। मैं चाहता हूं कि आप भी गरमी की छुट्टियों में मेरे साथ अजमेर चलें। आपका साथ रहने पर मुझे अतीश आनन्द मिलेगा। अतः शीघ्र ही पत्र में अपनी सहमति और आने का कार्यक्रम लिख भेजें।
मुझे आपके पत्र की प्रतीक्षा है। घर पर सभी को मेरा नमस्कार कहें।
आपका स्नेही
राकेश शर्मा