सेवा में,
श्रीमान् प्रधानाध्यापक महोदय,
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय,
हिन्डौन (सवाईमाधोपुर)
मान्यवर,
दिनांक 3 अक्टूबर को कक्षा में एक मेज टूक जाने के कारण पूरी कक्षा के छात्र पर दस-दस रुपए दंड किया गया था।
मेज उस दिन छठे कालांश में टूटी थी जबकि मैं मध्याह्न-अवकाश (रैस्ट) के बाद आधे दिन की छुट्टी लेकर माताजी के साथ अलवर चला गया था कक्षा अध्यापक द्वारा स्वीकार किया गया अवकाश-प्रार्थना पत्र मानीटर के पास मौजूद है। आप उपस्थिति-पंजिका में भी देख लें, उसमें मेरा अवकाश अंकित है।
अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि मुझे दस रुपए के उक्त धन-दंड से मुक्ति प्रदान करें।
आपका आज्ञाकारी शिष्य
राजेश
कक्षा 7
दिनांक 5 अक्टूबर, 2022