सेवा में,
श्रीमान् प्रधानाध्यापक महोदय,
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय,
अलवर।
मान्यवर,
मैं आपकी संस्था में कक्षा छठी ‘ग’ का छात्र हूं। पिताजी का स्वर्गवास हो जाने के कारण हम चार भाई-बहिन केवल माताजी पर ही आश्रित हैं। माताजी मशीन से सिलाई करके ही हमारा गुजारा कर रही हैं। आमदनी का और कोई साधन नहीं है।
गरीब छात्र होने के कारण अपने मेरा शुल्क भी माफ कर रखा है। अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि मुझे विद्यालय के ‘बुक-बैंक’ से कोर्स की सभी किताबें दिलाने की कृपा करें। मैं आपका अतीश आभारी रहूंगा।
आपका आज्ञाकारी शिष्य
राकेश
कक्षा 6 ‘ग’
दिनांक 5-10-2022