मित्र को बहिन के विवाह में बुलाने हेतु निमंत्रण पत्र | hindi letter writing

लालसोट (जयपुर)

दिनांक 18-10-2022

प्रिय अशोक,

सप्रेम नमस्ते।

तुम्हें यह जानकर प्रसन्नता होगी कि मेरी बड़ी बहिन सरिता का विवाह दिनांक 1 नवंबर को होगा निश्चित हो गया है। इस शुभ अवसर पर तुम्हें सपरिवार टौंक आना है। ताऊजी और ताजी तो एक दिन पहले ही आ पाएंगे, किन्तु तुम्हें कम से कम एक सप्ताह पहले आना होगा। तुम जानते ही हो कि इन दिनों पिताजी का स्वास्थ्य ठीक नहीं चल रहा है। विवाह के सारे काम बड़े भाई साहब को ही करने पड़ रहे हैं। मैं उनके कार्यों में अधिक से अधिक सहयोग करना चाहता हूं। तुम्हारे यहां आ जाने से हम दोनों मिलकर उन्हें खूब सहयोग करेंगे।

पत्र का उत्तर शीघ्र देना, जिसमें अपने टौंक पहुंचने की तारीख लिख भेजना। ताऊजी और ताजी को मेरा प्रणाम कहना और यह शुभ समाचार उन्हें भी सुना देना।

पत्रोत्तर की‌ प्रतीक्षा में

तुम्हारा अभिन्न मित्र

राहुल माथुर

Leave a Comment