सेवा में,
श्रीमान् अध्यक्ष महोदय,
नगरपालिका, सिरोही
विषय-वार्ड नं० 4 में सफाई एवं प्रकाश की अव्यवस्था।
मान्यवर,
बड़े दुःख के साथ लिखना पड़ रहा है कि हमारे क्षेत्र के स्वास्थ्य अधिकारी को मोहल्ले में व्याप्त गन्दगी हटाने हेतु बार बार निवेदन करने उनके कान पर जूँ तक नहीं रेंगी गत दो माह में सफाई न होने से स्थान स्थान पर कूड़े के ढेर लग गए है नालियाँ भर जाने से गन्दा पानी सड़को पर फ़ैल रहा है बदबू के कारण मोहल्ले में रहना मुश्किल हो गया है यदि समय पर सफाई की समुचित व्यवस्था नहीं हुई तो बीमारियों के फैलने का खतरा है
हमारे मोहल्ले में कई दिन से प्रकाश की व्यवस्था ठीक नहीं है। अंधड़ आने से एक खम्बा गिर गया था,जिसके कारण पूरी लाइन बन्द पड़ी है।
अत: आपसे विनम्र निवेदन है कि स्वयं पधारकर स्थिति को देखें और इस मोहल्ले में सफाई तथा प्रकाश की व्यवस्था शीघ्र कराने का कष्ट करें।
भवदीय
जयकुमार जैन
वार्ड नं० 4, सिरोही
दिनांक -5-10-2022