सेवा में,
श्रीमती प्रधानाध्यापिका महोदया,
राजकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय,
नागौर।
माननीया,
मैं आपके विघालय की कक्षा 7 ‘अ’ की छात्रा हूं। मेरी माताजी का स्वास्थ्य कुछ दिन से खराब रहने लगा है। पिताजी और भाई कार्यालयों में नौकरी करते हैं। सभी को दस बजे से पहले खाना बनाना आदि घर के सभी काम माताजी को करने पड़ते हैं। घर में मैं अकेली लड़की हूं जो अपनी माताजी के कार्यों में मदद कर सकती हैं। लेकिन हमारा वर्ग (अ) पहली पारी में हैं। अतः मुझे सात बजे प्रातः स्कूल जाना पड़ता है। इस कारण मैं माताजी के किसी भी काम में सहयोग नहीं कर पाती।
अत: विनम्र निवेदन है कि मुझे ‘आ’ वर्ग में करने की कृपा करें। यह वर्ग दूसरी पारी में आता है। इससे मुझे घर के कार्यों में सहयोग देने का समय मिल जाएगा। आपकी बड़ी अनुकम्पा होगी।
आपकी आज्ञाकारी शिष्या,
भूमि शर्मा
कक्षा 7 ‘अ’
दिनांक 5-10-2022