विघालय में अध्यापक भेजने हेतु आवेदन-पत्र | hindi application writing

सेवा में,

श्रीमान् विकास-अधिकारी,

पंचायत-समिती, भरतपुर।

विषय- विघालय में अध्यापक भेजने हेतु निवेदन।

मान्यवर,

हमारा गांव जनूथर आपकी पंचायत-समिति के अन्तर्गत है। यहां एक प्राइमरी स्कूल है। पिछले दो महीने से इस विचार में अध्यापक नहीं है। पहले जो अध्यापक थे, उनका परिवर्तन कर दिया गया था। दूसरे जो लगाए गए थे, वे एक दिन आकर चले गए। तब से यह विचार बन्द पड़ा है।

आपसे प्रार्थना है कि शीघ्र ही किसी टिकनेवाले अध्यापक को यहां लगाकर विघालय की व्यवस्था सुधारने की कृपा करें।

भवदीय

विनोदकुमार

ग्राम जनूथर

पं०स० भरतपुर

दिनांक 5-10-2022

Leave a Comment