शुल्क-मुक्ति हेतु प्रार्थना-पत्र | shulk mukti hetu prarthna patra | hindi application writing

सेवा में,

श्रीमान् प्रधानाध्यापक महोदय,

राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय,

जयपुर।

मान्यवर,

मैंने इस वर्ष सातवीं कक्षा प्रथम श्रेणी से पास कर आठवीं कक्षा में प्रवेश लिया है। अब तक मेरे पिताजी राज्य सेवा में थे, जिससे हमारे परिवार का गुजारा ठीक ढंग से चल रहा था। किन्तु गत छह महीने से पिताजी सेवा-निवृत हो गए हैं। एक बहिन का विवाह भी तीन महीने बाद करना है और आंख सदस्यों का परिवार एक ही साधन पर निर्भर है।

मेरे पढ़ने में बहुत रुचि है, किन्तु पैसे की तंगी के कारण पढ़ाई छोड़नी पड़ सकती है। यदि आप कृपा करके स्कूल की पूरी फीस‌ माफ़ कर‌ दें तो मैं पढ़ाई जारी रखी सकूंगा।

मुझे पूरी आशा है कि आप कृपा करके मेरी फीस‌ माफ़ कर पढ़ाई जारी रखने का अवसर प्रदान करेंगे।

आपका आज्ञाकारी शिष्य

राहुल कुमार वर्मा

कक्षा 8

दिनाकं 5-10-2022

Leave a Comment