शैक्षिक भ्रमण पर जाने हेतु अनुमति के लिए | hindi application writing

सेवा में,

श्रीमान् प्रधानाध्यापक महोदय,

राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय,

सवाईमाधोपुर।

मान्यवर,

विनम्र निवेदन है कि कक्षा 7 ‘अ’ के हम सभी छात्र शैक्षिक भ्रमण पर रावतभाटा (कोटा) जाना चाहते हैं। वहां का भ्रमण करने से हमें परमाणु-विघुत-संयन्त्र आदि की जानकारी प्राप्त होगी तथा भौगोलिक ज्ञान भी प्राप्त होगा।

अत: प्रार्थना हैं कि हमें इस शैक्षिक भ्रमण पर जाने की अनुज्ञा प्रदान करें। साथ ही हमारे साथ हमारे कक्षाध्यापक महोदय को भी मार्गदर्शन के रूप में भेजने की कृपा करें।

प्रार्थी

कक्षा 7 (अ) के सभी छात्र

दिनांक 5-10-2022

Leave a Comment