सेवा में ,
श्रीमान् सरपंच महोदय,
ग्राम-पंचायत,
अलवर
विषय-गन्दगी हटवाना।
मान्यवर,
जनता कालोनी में एक बहुत बड़ा भूखंड खाली पड़ा है। उसमें आपके सफाई-कर्मचारी आस-पास के मोहल्लों का कूड़ा-कचरा तथा मैला आदि लाकर डालते रहते हैं। इस समय लगभग एक महीने से यहां कूड़े का अम्बाला लगा हुआ है। उन्होंने की मरे कुत्ते भी यहां डाल रखे हैं।
अभी दो-चार दिन पहले थोड़ी वर्षा हुई थी उस वर्षा की बूंदों से इस कूड़े में भारी बदबू उत्पन्न हो गई है। सड़क पर चलनेवाले भी मारे बदबू के परेशान हो जाते हैं। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इस भूखंड के पास रहनेवाली आबादी कितनी मुसीबत उठा रही है।
आपके सफाई-निरीक्षकजी से अनेक बार प्रार्थना की गई है मगर वे इस आबादी से कुछ नाराज हैं। वर्षा का समय हैं सड़क के किनारे वाला नाला भी कूड़े कचरे से भरा पड़ा है। सफाई की कोई व्यवस्था नहीं है।
आपसे निवेदन है कि कृपया मौके पर पधारकर स्थिति को देखें और विशेष गैंग लगाकर शीघ्र सफाई कराने का कष्ट करें।
भवदीय
राजकुमार,गजराज एवं रमेश
जनता कालोनी,अलवर