अजमेर
1 अक्टूबर 2021
प्रिय अनुराधा,
सप्रेम नमस्ते।
मैनें दो पत्र लिखे हैं, मगर तुमने एक का भी उत्तर नहीं दिया। पढ़ाई में अधिक व्यस्त रहने के कारण शायद पत्र लिखने का समय नहीं मिलता होगा। पढ़ाई तो अच्छी बात है, मगर समाचार तो लिखने ही चाहिए।
बड़े दिन की छुट्टियों में एक गाइड कैम्प लग रहा है। फर्स्ट क्लास गाइड-शिविर और पैट्रोल लीडर्स (गाइड्स) प्रशिक्षण-शिविर, दोनों एक साथ ही पुष्करजी के पवित्र स्थान पर लगेंगे। मैंने फर्स्ट क्लास-गाइड प्रशिक्षण शिविर में नाम लिखा दिया है। तुम भी अपने विचार की गाइड-कैप्टिन बहिनजी को अपना नाम लिखवा देना। शिविर में पांच दिन साथ रहेंगे। बड़ा आनन्द आएगा।
मम्मी को मेरा नमस्कार कहना।
तुम्हारी सहेली
मोना