500+ हिंदी मुहावरे | 500+ hindi idioms

मुहावरा का ऐसा वाक्यांश होता है जिसके प्रयोग से अभिव्यक्ति कौशल में अभिवृद्धि होती है अक्सर मुहावरे के अंत में क्रिया का सामान्य रूप प्रयुक्त होता है

लोकोक्ति का अपर नाम कहावत भी है लोकोक्ति जहां अपने आप में पूर्ण होती है और प्राय प्रयोग में एक वाक्य के रूप में ही प्रयुक्त होती है जबकि मुहावरा वाक्यांश मात्र होता है लोकोक्ति का रूप प्राय एक सा ही रहता है जबकि मुहावरे के स्वरुप में लिंग, वचन और काल के अनुसार परिवर्तन अपेक्षित होता है

हिंदी मुहावरे
हिंदी मुहावरे

अपने पैरों कुल्हाड़ी मारनाअपना नुकसान स्वयं करना
अपने मुंह मियां मिट्ठू बननाअपनी बड़ाई आप करना
अपना-सा मुंह देखते रह जानानिराश हो जाना
अपना राग अलापनाअपनी ही बातें करते रहना
अपनी खिचड़ी अलग पकानाअपनी बात सबसे अलग रखना
अपना उल्लू सीधा करनाअपना स्वार्थ पूरा करना
अन्न-जल उठनाएक स्थान पर रहने का संबंध टूट जाना
अड़ियल पट्टूजिद्दी
अगर-मगर करनाबहाना बनाना
अंगारों पर पैर रखनासंकटपूर्ण कार्य करना
अंगारे उगलनाक्रोध में लाल-पिला होना,कटु कथन कहना
अंक भरनाबहुत स्नेह से मिलना
अंडे सेनाघर में ही बैठे रहना
अंगूठा दिखा देनामदद करने से मना कर देना
अक्ल का दुश्मनमूर्ख
अक्ल के घोड़ों दौड़ानाकेवल कल्पनाएं करते रहना
अपने पैरों पर खड़े होनाआत्म निर्भर होना
अक्ल पर पत्थर पड़नाबुद्धि भ्रष्ट होना
अक्ल के पिछे लट्ठ लेकर फिरनामूर्खता प्रदर्शित करना
अंधे की लड़की होनाएक मात्र सहारा
अच्छे दिन आनाभाग्य खुलना
अंग-अंग फूले न समानाबहुत खुशी होना

आंसू पीनाचुपचाप दु:ख सहन करना
आसन डोलनाकिसी अन्य के प्रभाव से विचलित हो जाना
आसमान टूट पड़नाबहुत बड़ी आपत्ति आना
आपे से बाहर होनाकिसी के व्यवहार से उत्तेजित होकर होश खो देना
आड़े हाथों लेनाकिसी की ग़लती पर उसकी खिंचाई करना
आकाश-पाताल का अंतर होनाबहुत अधिक,अंतर होना
आकाश के तारे तोड़नाअसंभव-सा कार्य कर देना
आंच न आने देनाकोई कष्ट, असुविधा न उत्पन्न होने देना
आटे-दाल का भाव मालूम होनाजीवन के कठिन यथार्थ का पता लगना
आग लगने पर कुआं खेदनाविपत्ति आने पर उपाय खोजना शुरू करना
आंखों में चर्बी छा जानाघमंड होना
आंखो में धूल झोंकनाधोखा देना
आंखो का तारबहुत प्रिय
आंखो में खून उतरनागुस्से में आंखें लाल होना
आंखें बंद होनामृत्यु हो जाना
आंखों से गिरनाकिसी का विश्वास खो देना
आंखें लड़ानाप्रेम करना
आंखें बिछानाप्रेमपूर्वक स्वागत करना
आंखें फेरनाउपेक्षा करना
आंखें नीची होनाशर्म से दृष्टि न मिलाना
आंखें दिखानारोब मारना
आंखें चुरानाआंख बचाना
आंख का कांटा होनाबुरा लगना
आंख रखनानिगरानी रखना
आंख की किरकिरीअवांछित एवं व्यवधान डालनेवाला व्यक्ति
आंख लगानाचौकस रहना, निगाह-रखना
आंखें खुलनासजग होना
आंखें चार करनाआमना-सामना करना
आठ-आठ आंसू गिरानापश्चाताप करना
आकाश-पाताल एक करनाकठिन प्रयत्न करना
आकाश सिर पर उठानाबहुत शोर करना
आसमान से बातें करनाबहुत ऊंचा होना
आस्तीक का सांप होनाकपटी मित्र
आंचल पसारनायाचना करना
आनाकानी करनाटालमटोल करना
आग में घी डालनाक्रोध भड़काना
आग से खेलनाजानबूझ कर मुसीबत मोल लेना
आग बबूला होनाबहुत गुस्सा होना
अंगारों पर पैर रखनासाहसपूर्ण खतरे में उतरना

इधर-उधर की हांकनाबेमतलब की बातें करना
इतिश्री होनासमाप्त करना
इस हाथ लेना उस हाथ देनाहिसाब-किताब साफ करना

ईद का चांद होनाबहुत दिनों बाद दिखाई देना
ईट से ईंट बजानानष्ट कर देना
ईट का जबाव पत्थर से देनाकड़ाई से पेश आना

उन्नीस-बीस का फ़र्क होनामामूली फर्क होना
उल्टी गंगा बहानाप्रचलन के विपरीत कार्य करना
उल्लू बनानामूर्ख बनाना
उल्लू सीधा करनाअपना स्वार्थ देखना
उल्टी माला फेरनाकिसी का अहित सोचना
ऊड़ता तीर झेलनाअन्य के संकट को अपने ऊपर लेना
उड़ती चिड़िया पहचाननाथोड़े इशारे से ही‌‌ सब-कुछ रहस्य जान लेना
उगल देनाभेद प्रकट करना
उंगली पकड़ कर पहुंचा(प्रकोष्ठ) पकड़नाशुरू में थोड़ा-सा-सहारा प्राप्त कर फिर
उंगली पर नचानाअपनी इच्छानुसार किसी से कार्य करवाना
उंगली उठानाकिसी पर आरोप लगाना

एक और एक ग्यारह होनाएकता में शक्ति होना
एक आंख से देखनाबराबर समझना
एक लाठी से सबको हांकनासबके साथ एक-सा व्यवहार करना
एक ही थैली/थाली के चट्टे-बट्टेसभी समान रूप से बुरे व्यक्ति
एड़ी-चोटी का पसीना एक करनाकठोर परिश्रम करन

ओखली में सिर देनाजानबूझ कर विपत्ति में फंसना
ओढ़ लेनाजिम्मेदारी लेना
और का और होनाएकदम बदल जाना
औने-पौने बेचनाहानि उठाकर बेचना
औघट घाट चलनासही रास्ते पर न चलना

कंचन बरसनाचारों ओर खूब धन मिलना
काट खानासूनेपन का अनुभव
किस्मत ठोकनाभाग्य को कोसना
कंठ का हार होनाप्रिय बनना
काम में हाथ डालनाकाम शुरू करना
कूप मण्डूक होनाअल्पज्ञ होना
कन्नी काटनाआंख बचाकर खिसक जाना
कसौटी पर कसनापरीक्षण करना
कलेजा ठंडा होनासन्तुष्ट होना
काम आनायुद्ध मे मारा जाना
कान खानाशोर करना/परेशान करना
कफ़न सिर पर बांधनालड़ने मरने को तैयार होना
किंकर्तव्य विमूढ़कोई निर्णय न कर पाना
कलेजा टूक-टूक होनादु:ख पहुंचना
कान कतरनाबहुत चतुराई दिखाना
काम तमाम कर देनामार देना
कीचड़ उछालनाकलंक लगाना/नीचा दिखाना
कंधे से कंधा मिलाकर चलनासाथ देना
कौड़ी के मोलअत्यंत सस्ता
कुएं में ही भांग पड़नासभी लोगों की मति भ्रष्ट होना
कोल्हू का बैल होनालगातार काम में जुटे रहधा
कोढ़ में खाज होनाएक दु:ख पर दूसरा दु:ख होना
किए कराए पर पानी फेरनाअपने किसी अच्छे कार्य को अपनी ही गलती से खराब कर देना
कलेजा थापनाभय या आशंका से स्तंभित रह जाना
कलई-खुलनाकिसी की ग़लती बात का पता लगना
काठ का उल्लूनिपट मूर्ख
काला मुंह होनाबदनाम होना, किसी बुरे आदमी का स्थान छोड़ना
कान में तेल डालनाकिसी की बात पर ध्यान न देना
कान लगानाध्यान देना
कान भरनाकिसी को चुपचाप चुगली करना
कान का कच्चा होनाहर किसी के कहने पर भरोसा कर लेना
कान खड़े होनाचौकन्ना
कान पर जूं नहीं रेंगनापरवाह नहीं करना, किसी की बात का असर ही न होना
कलेजा मुंह को आनाघबरा जाना
कच्चा चिट्ठा खोलनाकिसी की कमजोरियों को विस्तार से बताना
कमर कसनातैयार होना
कमर टूटनाकमजोर पड़ जाना
कंधा लगानासहारा देना
कठपुतली की तरह नाचनाकिसी के वश में होना
कब्र में पांव लटकनामौत के करीब होना
कटे पर नमक छिड़कनादु:की को और अधिक दु:की करना
किसी का घर जलाकर अपना हाथ सेकनाअपने छोटे से स्वार्थ के लिए दूसरों को हानि पहुंचाना
कान भरनाकिसी के विरुद्ध शिकायत करते रहना
कमर टूटनासहारा न रहना
कुत्ते की मौत मरनाबुरी दशा में प्राणान्त होना
कानों कान खबर न होनाकिसी को पता न चलना
कागजी घोड़े दौड़ानाकेवल कागजी कार्यवाही करना
कागज की नाव होनाक्षण-भंगुर
कलेजे का टुकड़ा होनाअत्यन्त प्रिय/आत्मिक होना
कलेजा थामकर रह जानाअसह्य बात सहन कर रह जाना
कलेजा छलनी करनाताने मारना/व्यंग्य करना
कलम तोड़नाअत्यधिक मर्मस्पर्शी रचना करना

खून सफेद हो जानादया भाव न रहना
खटाई में पड़नाव्यवधान पड़ना
खाक छाननानिरर्थक भटकना
ख्याली पुलाव पकानाव्यर्थ की कल्पनाएं करना
खिचड़ी पकानागुप्त योजना बनाना
खून खौलनाबहुत गुस्सा आना
खून पसीना एक करनाकठिन परिश्रम करना
खून सूखनाबहुत भयभीत हो जाना
खून के घूंट पीनागुस्सा मन में दबा लेना
खेत रहनायुद्ध में मारे जाना
खाक में मिलनाबर्बाद होना
खाक में मिलानाबर्बाद करना

गोबर गणेशबुद्धिहीन व्यक्ति होना
गुड़-गोबर करनाअच्छे-भले कार्य का बर्बाद हो जाना
गाल बजानाडींग हांकना,बढ़-चढ़कर बातें करना
गुल खिलनाकोई बखेड़ा खड़ा करना
गांठ बांधनास्थायी रूप से याद रखना
गांठ पड़नाद्वेष का स्थायी हो जाना
गागर में सागरकम शब्दों में बहुत अर्थ
गर्दन पर छुरी फेरनकिसी को नष्ट करने का कार्य करना
गले का हारबहुत प्रिय
गले पड़नाअनिच्छा से किसी से संपर्क रखना, दायित्व डालना
गड़े मुर्दे उखाड़नापिछले विवादास्पद मसलों को फिर से उठाना
गुदड़ी का लाल होनाछुपारूस्तम/गरीब किन्तु गुणगान
गंगा नहानादायित्व से मुक्त पाना
गिरगिट की तरह रंग बदलनाअवसरवादी होना/निश्चित बदलना
गुड़ गोबर होनाकाम बिगड़ना
गुलछर्रे उड़ानामौज उड़ाना
गांठ में कुछ न होनापैसा पास न होना
गला काटनालोभ में पड़कर हानि पहुंचाना

घर फूंक कर तमाशा देखनाअपना लुटाकर भी मौज करना
घर सिर पर उठानाबहुत शोर करना
घोड़ें बेचकर सोनानिश्चित होना
घूरे के भी दिन फिरनाकिसी कमजोर आदमी के भी अच्छे दिन आना
घुटने टेकनाअपनी हार, असमर्थता स्वीकार करना
घास काटनागुणवता का ध्यान रखें बिना जैसे-तैसे काम निबटाना
घी के दीपक जलानाखुशियां मनाना
घाट-घाट का पानी पीनाविभिन्न स्थानों पर घूमकर अनुभव प्राप्त करना
घड़ों पानी पड़नाशार्मिंदा होना

चौथ का चंदा होनाकिसी के लिए शुभ होना
चोली-दामन का साथअत्यन्त निकटता
चैन की बंशी बजानामौज करना
चुल्लू भर पानी में डूबनालज्जा के मारे मुंह नहीं दिखाना
चींटी के पर निकलनामरने के दिन निकट आना
चिकना घड़ा होनाकुछ भी असर न होना
चल बसनामृत्यु हो जाना
चांदी का जूता मारनाधन देकर काम करवाना
चादर के बाहर पैर पसारनाआय से अधिक व्यय करना
चुंगल में फंसनाकिसी के काबू में होना
चेहरे पर हवाइयां उड़नाघबरा जाना
चिकनी चुपड़ी बातें करनाचापलूसी करना/कपट वो धोखा
चूड़ियां पहननाकायरता दिखाना
चकमा देनाधोखा देना
चौपट करनापूर्णरूप से नष्ट करना
चारों खाने चित्त होनाबुरी तरह हारना

छक्के छूटनाहिम्मत हार जाना
छठी का दूध याद आनाबड़ी मुसीबत में फंसना
छाती ठोकनाउत्साहित होना
छप्पर फाड़कर देनाबिना परिश्रम देना
छोटे मुंह बड़ी बात करनाअपनी हैसियत से ज्यादा बात करना
छाती पर मूंग दलनाबहुत परेशान करना
छाती पर सांप लोटनाअत्यन्त ईष्र्या करना
छक्के छुड़ानापैर उखाड़ देना/बेहाल करना
छाती पर पत्थर रखनाहृदय कठोर करना

जड़ जमानाकिसी कार्य में जमना, मजबूत होना
जी चुरानानापसन्दगी के कारण किसी कार्य से अपने-आपको अलग रखना
जहर उगलनाकड़वी बात कहना
जले पर नमक छिड़कनादु:खी का दु:ख बढ़ाना
जान हथेली पर रखनामरने की परवाह न करना
जमीन पर पैर न पड़नाबहुत गर्व करना
जान में जान आनामुसीबत से छुटकारा पाना
जबानी जमा खर्च करनागप्पें लड़ाना
जबान पर लगाम लगानाबहुत कम बोलना
जहर का घूंट पीनाकड़वी बात सुनकर सहन कर लेना
जीती मक्खी निगलनाजानबूझ कर बेईमानी करना
जान पर खेलनासाहसपूर्ण कार्य करना
जूता चाटनाचापलूसी करना

टक्कर लेनामुक़ाबला करना
टोपी उछालनाअपमानित करना
टेढ़ी-खीर होनाकठिन काम
टका सा जवाब देनासाफ इंकार करना
टेक निभानावचन पूरा करना
टट्टी की आड़ में शिकार खेलनाछिपकर षड्यंत्र रचना
टाट उलट देनादिवाला निकाल देना
टांग अड़ानाव्यर्थ दखल देना

ठगा सा रह जानाकिंकर्तव्य विमूढ़ होना/विस्मित रह जाना
ठकुर सुहाती बातें करनाचापलूसी करना
ठिकाने लगानानष्ट कर देना

डूबते को तिनके का सहारा देनामुसीबत में थोड़ी सहायता भी लाभप्रद
डकार जानाहड़प लेना/हजम कर जाना
डींग हांकनाझूठी बड़ाई करना
डूब मरनाशर्म से झुक जाना
डेढ़ चावल की खिचड़ी पकानाअपना मत अलग ही रखना
डंका बजनाप्रभाव होना

ढिंढोरा पीटनाप्रचार करना/सूचना देना
ढोल में पोल होनाथोथा या सारहीन
ढोल पीटनाअत्यधिक प्रचार करना

तलवे चाटनाखुशामद करना
तिल का ताड़ करनाछोटी सी बात को बहुत बढ़ा देना
तूती बोलनाखूब प्रभाव होना
तोते उड़ जानाघबरा जाना
तेवर चढ़ानानाराज होना/त्यौरी बदलना
तलवार के घाट उतारनामार डालना
तिलांजलि देनात्याग देना/छोड़ देना
तितर-बितर होनाअलग-अलग होना
तारे गिननाबेचैनी में रात काटना
तीन तेरह करनातितर-बितर करना

थाह लेनाकिसी गुप्त बात का भेद जानना
थूक कर चाटनाअपने वचन से मुकरना
थैली खोलनाजी खोलकर खर्च करना
थू-थू करनाघृणा प्रकट करना

दो नावों पर पैर रखनादो पक्षों का सहारा लेना
दूर के ढोल सुहावनेदूर से ही कुछ चीजें अच्छी लगती है
दूध का दूध पानी का पानीसही न्याय करना
दिन-रात एक करनाकठोर परिश्रम करना
दाहिनी हाथमहत्वपूर्ण संबल
दाना-पानी उठनाजीविका न रहने के कारण किसी स्थान पर रहने का संयोग उठ जाना
दर-दर की ठोकरें खानाबहुत कष्ट उठाना
दांत काटी रोटीआपस में अत्यधिक घनिष्ठता
दांतों तले उंगली दबानाआश्चर्य चकित होना
दांत खट्टे करनापरजित करना
दौड़ धूप करनाखूब प्रयत्न करना
दाने-दाने को तरसनाबहुत गरीब होना
दाल में काला होनाछल/कपट होना/संदेहपूर्ण होना
दीया लेकर ढूंढनाअच्छी तरह खोजना
दुम दबाकर भागनाडर कर भाग जाना
दाल गलनाकाम बनना
दिन में तारे दिखाई देनाघबरा जाना
दो-दो हाथ करनाद्वनद्व युद्ध/अन्तिम निर्णय हेतु तैयार होना
दो टूक जवाब देनास्पष्ट कहना
द्रोपदी का चीर होनाअनन्त/अन्तहीन
दिमाग आसमान पर चढ़नाअत्यधिक गर्व होना
दोनों हाथों में लड्डू होनासर्वत्र लाभ हि लाभ होना
दूसरे के कंधे पर रखकर बंदूक चलानादूसरो को माध्यम बनाकर काम करना
दिल छोटा करनादु:की होना, निराश होना
दिन फिरनाअच्छा समय आना

धूप में बाल सुखानाअनुभव हीन होना
धाक जमानारोब जमाना/प्रभाव जमाना
धूल में मिलानानष्ट करना
धरती पर पांव न पड़नाफूला न समाना अभिमानी होना
धूल फांकनादर दर की ठोकरें खाना
धज्जियां उड़ानादुर्गति करना, कड़ा विरोध करना

नजर करनाभेंट करना, पेश करना
नस-नस पहचाननाकिसी के अवांछित व्यवहार को विस्तार से जानना
नाक का बाल काटनाकिसी का प्रिय व्यक्ति होना
नमक मिर्च लगानाबात को आकर्षक बनाकर कहना
नानी याद आनाबड़ी कठिनाई में पड़ना घबरा जाना
निन्यानवे के फेर में पड़नाधन इकट्ठा करने की चिन्ता में रहना
नाम कमानाप्रसिद्ध होना
नौ दो ग्यारह होनाभाग जाना
नीला-पीला होनाक्रोध करना
नाक रगड़नादीनता प्रदर्शित करना, खुशामद करना
नाक मे दम करनाबहुत परेशान करना
नाक भौं सिकोड़नाघृणा करना
नाकों चने चबानाखूब परेशान करना
नाक कटनाबदनामी होना
नुक्ताचीनी करनादोष निकालना
नाक रख लेनाइज्जत बचाना
नाम निशान तक न बचनापूर्ण रूप से नष्ट हो जाना
नचा देनाबहुत परेशान कर देना
नींव की ईंट होनाप्रमुख आधार होना

पानी-पानी होनाबहुत शर्मिंदा होना
पर हंडी ऊंची होनादूसरे की वस्तु बेहतर दिखना
पीठ दिखानाकिसि परिस्थिति में मुकाबला करने के बजाय पलायन करना
पानी मरनाकिसी की तुलना में निकृष्ट ठहरना
पैर पटकनाखूब कोशिश करना
पगड़ी उछालनाबेइज्जत करना
पेट पालनाजीवन निर्वाह करना
पहाड़ टूट पड़नाबहुत मुसीबत आना
पानी पीकर जाता पूछनाकाम करके फिर जानकारी लेना
पेट में दाढ़ी होनालड़कपन में बहुत चतुर होना घाघ होन
पैरों तले से जमीन खिसकनाबहुत घबरा जाना, अचानक परेशानी आना
पापड़ बेलनाकड़ी मेहनत करना
प्राण हथेली पर रखनाजान देने के लिए तैयार रहना
पिंड छुड़ानापीछा छुड़ाना या बचना
पानी पानी होनालज्जित होना
पेट में चूहे कूदनातेज भूख लगना
पांचों उंगलियां घी में होनासब ओर से लाभ होना
पीठ ठोकनाशाबासी देना, हिम्मत बंधाना
पट्टी पढ़ानाबहका देना, उल्टी राय देना
पेट काटनाबहुत कंजूसी करना
पानीदार होनाइज्जतदार होना
पांवों में बेड़ी पड़ जानाबंधन में बंध जाना

फूंक देनाअपव्यय में किसी संपति को उड़ा देना
फूंक मारनाकिसी को गुपचुप बहाना,भड़काना
फूंक-फूंक कर कदम रखनाबहुत ध्यान से कार्य करना
फूटी आंख न सुहानाबिल्कुल पसंद न होना
फूला न समानाअत्यधिक खुश होना

बट्टा लगानाइज़्ज़त को कलंकित करना
बाग-बाग होनाप्रसन्न होना
बावन तोले पांव रत्तीबिल्कुल ठीक हिसाब
बालू से तेल निकालनाअसंभव कार्य करना
बांह पकड़नासहायता करना/सहारा देना
बीड़ा उठानाकठिन कार्य करने का उत्तरदायित्व लेना
बाल की खाल निकालनानुक्ताचीनी करना
बात बनानाबहाना करना
बांसों उछलनाअत्यधिक प्रसन्न होना
बाल बांका न होनाकुछ भी नुकसान न होना
बाज न आनाआदत न छोड़ना
बगलें झांकनाइधर-उधर देखना/निरुत्तर होना/जवाब न दे सकना
बायें हाथ का खेल होनासरल कार्य
बल्लियों उछलनाअत्यधिक प्रसन्न होना
बछिया का ताऊ होनामहामूर्ख

भिड़ के छतें को छेड़नाकिसी झगड़ालू व्यक्ति को छेड़ना
भैंस के आगे बीन बजानामूर्ख व्यक्ति को उपदेश देना निरर्थक होता है
भौंह चढ़ानाक्रुद्ध
भूत सवार होनाहठ पकड़ना/काम करने की‌ धुन लगना
भीगी बिल्ली बननाडरपोक होना
भाड़ झोंकनातुच्छ कार्य करना/व्यर्थ समय गुजारना
भरी थाली को लात मारनाजीविकोपार्जन के साधन ठुकरा देना

माथे पर शिकन न आनाकष्ट में थोड़ा भी विचलित न होना
मुट्ठी मे करनाकिसी को अपने वश में करना
मुहर्रमी सूरतशोक मनानेवाल चेहरा, दुखी चेहरा
मैदान मारनाविजय प्राप्त करना, सफल होना
मन खट्टा होनामन फिर जाना/जी उचाट होना
मन के लड्डू खानाकोरी कल्पनाएं करना
मुंह में पानी भर आनाइच्छा होना/जी ललचाना
मुंह में लगाम न लगानाअनियंत्रित बातें करना
मुट्ठी गर्म करनारिश्वत देना, लेना
मुंह की खानाहार जाना/हार मानना
मक्खियां मारनाबेकार भटकना/बैठना
मक्खीचूस मारनाबहुत कंजूस होना
मुंह पर हवाइयां उड़नाचेहरा फक पड़ जाना
मन मसोस कर रह जानाइच्छा को रोकना
मुंह काला करनाकलंकित होना
मुंह की खानबातों मे हारना/अपमानित होना
मुंह तोड़ जवाब देनाकठोर शब्दों में कहना
मन मारनाउदास होना/इच्छाओं पर नियंत्रण
मुंह मोड़नाध्यान न देना

रास्ते पर आनासही व्यवहार करना
रोज़ कुआं खोदना,रोज़ पानी पीनारोज कमा कर जीवन-निर्वाह करना
रंग में भंग होनामजा किरकिरा होना/बाधा होना
राई का पहाड़ बनानाबात को बढ़ा -चढ़ा देना
रंगा-सियार होनाढोंगी/धोखेबाज
रोम-रोम खिल उठनाप्रसन्न होना
रौंगटे खड़े होनाडर से रोमांचित होना
रफूचक्कर होनाभाग जाना
रंग दिखाना/जमानाप्रभाव जमाना
रंगे हाथों पकड़नाअपराध करते हुए पकड़े जाना

लट्टू होनाकिसि पर रीझना
लंबी तानकर सोनानिष्क्रिय होकर बैठना
लकीर का फकीर होनापरम्परावादी होना/अंधानुकरण करना
लोहे के चने चबानाबहुत कठिन कार्य करना/संघर्ष करना
लाल-पीला होनाक्रोधित होना
लोहा माननाबहादुरी स्वीकार करना
लहू का घूंट पीनाअपमान सहन करना
लोहा बजानाशस्त्रों से युद्ध करना
लुटिया डूबो देनाकाम बिगाड़ देना
लोहा लेनायुद्ध करना/मुकाबला करना
लोहू-पसीना एक करनाकठिन परिश्रम करना
लंबा हाथ मारनाधोखाधड़ी से पैसे बनाना

विष उगलनाकिसी के विरुद्ध जली-कटी कहना

शेर की सवारी करनाखतरनाक कार्य करना
शहद लगाकर चाटनातुच्छ वस्तु को महत्त्व देना
शैतान के कान कतरनाबहुत चतुर होना

सांच को आंच नहींसच बोलने वाले को किसी का भय नहीं
सांप सूंघना सहम जाना
सिर पर हाथ होनासहारा होना, वरदहस्त होना
सिर मुंडाते ही ओले गिरनाकोई नया कार्य शुरू करते ही व्यवधान आ जाना
सार खपानाव्यर्थ ही दिमाग लगाना
सिर झुकानापराजय स्वीकार करना
सीधी उंगली से घी नहीं निकलताप्रेमपूर्व व्यवहार से काम नहीं बनता
समझ पर पत्थर पड़नाअक्ल मारी जाना
सिर धुननापछताना/चिन्ता करना
सिर हथेली पर रखनामृत्यु की चिंता न करना
सिर उठानाविद्रोह करना
सितारा चमकनाभाग्यशाली होना
सूरज को दीपक दिखानाअत्यधिक प्रसिद्ध व्यक्ति का परिचय देना
सब्ज बाग दिखानालोभ देकर बहकाना
सिर पर कफ़न बांधनामरने को प्रस्तुत रहना
सिर से बला टालनमुसीबत से पीछा छुड़ाना
सिर आंखों पर रखनाआदर सहित आज्ञा मानना
सोने की चिड़िया हाथ से निकलनालाभपूर्ण वस्तु से वंचित रहना
सिक्का जमानाप्रभाव डालना
सोने की चिड़िया होनाबहुत धनवान होना
सांप छछुन्दर की गति होनादुविधा में पड़ना
सीधै मुंह बात तक न करनाबहुत इतराना
सोने में सुगन्ध होनाएक गुण में और गुण मिलना
सौ-सौ घड़े पानी पड़नाअत्यन्त लज्जित होना
सिर-मूंडनाठगना

हक्का-बक्का रह जानाअचम्भे में पड़ जाना
हाथ का मैलतुच्छ और त्याज्य वस्तु
हाथ कट जानाकिसी संकट से बचने के लिए अपनी ओर से ही मार्ग बंद कर देना
हाथ को हाथ न सूझनाघना अंधेरा होना
हाथ बंटानामदद करना
हाथ डालनाकिसी काम में दखल करना
हाथ पसारनाकिसी से कुछ मांगना
हाथ मलनापछताना
हाथों हाथ रखनादेखभाल के साथ रखना
हवा से बातें करनाबहुत तेज दौड़ना
हाथ धोकर पीछे पड़नाबुरी तरह पीछे पड़ना
हाथ तंग होनाधन की कमी या दिक्कत होना
होम करते हाथ जलनाभलाई करने में नुकसान होना
होंठ चबानाक्रोध प्रकट करना
हवाई किले बनानाथोथी कल्पना करना
हवा हो जानाभाग जाना
हाथ पाव मारनाप्रयत्न करना
हथियार डाल देनाहार मान लेना
हाथ पर हाथ धर कर बैठनानिष्क्रिय बनना
हवा के घोड़ों पर सवार होनाबहुत जल्दी में होना
हवा का रूख देखनासमय की गति पहचान कर काम करना
हाथ के तोते उड़ जानाभौंचक्का रह जाना
हाथ खींचनासहायता बंद करना
हाथ पांव फूलनाघबरा जाना
हाथ पैर मारनामेहनत करना
हाथ साफ करनाठगना
हुक्का पानी बंद करनाबिरादरी से बाहर करना
हथेली पर सरसों जमानाजल्दबाजी करना
हाथ खींचनासाथ न देना
हाथ धो बैठनागंवा देना
हाथ पीले करनाविवाह करना

श्र

श्री गणेश करनाआरम्भ करना

Leave a Comment