800+एक वाक्यांश के लिए एक शब्द | one word substitution in hindi

हमारे दैनिक जीवन में प्रचलित भाषा प्रयोगो में अनेक बार ऐसी स्थिति आती है कि हम किसी पुरे वाक्यांश की जगह पर एक ही शब्द का प्रयोग कर लेते है इस प्रकार कम से कम शब्दों के द्वारा अधिक अर्थ व्यक्त करने के लिए एक शब्द प्रयोग किया जाता है जिन्हे एक वाक्यांश के लिए एक शब्द कहते है

वाक्यांश हेतु एक शब्द
वाक्यांश हेतु एक शब्द

सबसे आगे रहनेवालाअग्रणी
जिसका खंडन न किया जा सकेअखंडनीय
जो पहले गिना जाता होअग्रगण्य
जो पहले जन्मा हो (बड़ा भाई)अग्रज
जिसे जाना न जा सकेअज्ञेय
जिसका पता न होअज्ञात
जो इंद्रियों (गो) द्वारा न जाना जा सकेअगोचर
जिस रोग का इलाज न किया जा सकेअसाध्य रोग/लाइलाज
जिसे साधा न जा सके/जो वंश में न आ सकेअसाध्य
जो समान न होअसम/असमान
जो सहनशील न होअसहिष्णु
जिसको सहन न किया जा सकेअसहाय
फेंक कर चलाये जानेवाले हथियारअस्त्र
जो कहने-सुनने-देखने में लज्जापूर्ण, घिनौना होअश्लील
जो शोक करने योग्य नहीं होअशोक्य
न हो सकनेवालाअशक्य
जो स्त्री सूर्य भी नहीं देख पातीअसूर्यंपश्या
जो विधान के अनुसार न होअवैधानिक
जिसका विश्वास न किया जा सकेअविश्वसनीय
जिसको व्यवहार में न लाया गया होअव्यवहृत
जो कार्य अवश्य होनेवाला होअवश्यंभावी
जो मृत्यु के‌ समीप होआसन्नमृत्यु
जो व्यक्ति विदेश में रहता होअप्रवासी
जो बिना वेतन के कार्य करता होअवैतनिक
जिस पर विचार न किया गया होअविचारित
जिसका विभाजन न किया जा सकेअविभाज्य
जो भला-बुरा न समझता हो/सोच-समझकर काम न करता होअविवेकी
आदेश की अवहेलनाअवज्ञा
जो विधि या कानून के विरुद्ध होअवैध
जो धन को व्यर्थ ही खर्च करता होअपव्ययी
जो सामने न होपरोक्ष/अप्रत्यक्ष
आवश्यता से अधिक धन का ग्रहण न करनाअपरिग्रह
जिसकी आशा न की गई होअप्रत्याशित
जो प्रमाण से सिद्ध न हो सकेअप्रमेय
जिस पर अपराध करने का आरोप होअभियुक्त
जो किसी पर अभियोग लगाएअभियोगी
जो पहले कभी न हुआ होअपूर्व
जिसका विवाह न हुआ होअविवाहित, अपरिणीत फंस
जो भोजन रोगी के लिए निषिद्धअपथ्य
जो पीने योग्य न होअपेय
जिसका त्याग न हो सकेअत्याज्य
जिससे आर-पार न देखा जा सकेअपारदर्शी
वह समय जो दोपहर के बाद आता हैअपराह्न
जिस वस्त्र को पहना न गया हो, न जोता हुआ खेतअप्रहत
किसी काम के बार-बार करने के अनुभववालाअभ्यस्त
किसी वस्तु को प्राप्त करने की तीव्र इच्छाअभीप्सा
जिस पर अभियोग (आरोप) लगाया गया होअभियुक्त
जिसको भेदा न जा सकेअभेद्य
जो पहले न हुआ होअभूतपूर्व
जिस वस्तु का मूल्य न आंका जा सकेअमूल्य
जो बिन मांगे मिल जाएअयाचित
जिसकी कोई रक्षा न कर रहा होअरक्षित
जो साहित्य -कला आदि में रस न लेंअरसिक
जिसको प्राप्त न किया जा सकेअलभ्य
जो दिखाई न देअदृश्य
जिसको देखा न जा सकेअलक्ष्य
जिसको लांघा न जा सकेअलंघ्य
जो कम जानता होअल्पज्ञ
जो कम बोलता होअल्पभाषी
जो इस लोक का न होअलौकिक
जो वध करने योग्य न होअवध्य
नीचे की ओर लाना या खींचनाअपकर्ष
जो पहले पढ़ा न गया होअपठित
जो मापा न जा सकेअपरिमेय
जो पूरा या भरा हुआ न होअपूर्ण
जिसका मन कहीं अन्यत्र लगा होअन्यमनस्ख
जिसका आदर न किया गया होअनादृत
जिसकी आवश्यकता न होअनावश्यक
जिसकी अपेक्षा न होअनपेक्षित
जिसकी अपेक्षा होअपेक्षित
जो बिना सोचे-समझे अनुगमन करेअंधानुगामी
जो बिना सोचे -समझे विश्वास करेअंधविश्वासी
जो कुछ नहीं जानता होअज्ञ/अज्ञानी
जिसे किसी बात का पता न होअनभिज्ञ
महल का वह भाग जहां रानियां निवास करती हैंअंत:पुर
जो सबके मन की बात जानता होअंतर्यामी
जो श्रेष्ठ गुणों से युक्त न होअनार्य
जो कभी न ‌‌‌‌‌‌आया होअनागत
वह सिद्धांत जो हर वस्तु को नश्वर मानता होअनित्यवादी
अनुसरण(संपूर्ण रूप में) करने योग्यअनुसरणीय
अनुकरण करने योग्य (कार्य का अनुकरण)अनुकरणीय
पीछे-पीछे चलनेवालाअनुगामी
जो नियंत्रण में न होअनियंत्रित
पलक को झपकाए बिनाअनिमेष/निर्निमेष
जिसे बुलाया न गया होअनाहूत
जो ढका हुआ न होअनावृत
जो दोहराया न गया होअनावर्त
जिसका किसी में लगाव प्रेम होअनुरक्त
अविवाहित महिलाअनूढ़ा
जो अनुग्रह (कृपा) से युक्त होअनुगृहीत
जिस पर आक्रमण न किया गया होअनाक्रांत
जिसका उत्तर न दिया गया होअनुत्तरित
पहले लिखे गए पत्र का स्मरण करते हुए लिखा गया पत्रअनुस्मारक
सर्वाधिक अधिकार प्राप्त शासकअधिनायक
विधायिका द्वारा स्वीकृत नियमअधिनियम
वह सूचना जो सरकार के प्रयास से जारी होअधिसूचना
जिस पर किसी ने अधिकार कर लिया होअधिकृत
आदेश जो एक निश्चित अवधि तक ही लागू होअध्यादेश
जो आज तक से संबंध रखता हैअद्यतन
जिसके बराबर दूसरा न होअद्वतीय
जो देखने योग्य न होअदर्शनीय
आगे का विचार न कर सकनेवालाअदूरदर्शी
जो पहले न देखा गया होअदृष्टपूर्व
जिसे देखा न जा सकेअदृश्य
जिसका दमन न किया जा सकेअदम्य
जिसकी गहराई का पता न लग सकेअथाह
जिसकी तुलना न की जा सकेअतुलनीय
जिसको त्यागा न जा सकेअत्याज्य
जो वयतीत हो गया होअतीत
किसी बात को अत्यधिक बढ़ाकर कहनाअतिशयोक्ति
जिसको कहा न जा सकेअकथनीय
जिसको काटा न जा सकेअकाट्य
अंडे से जन्म लेनेवालाअण्डज
जो छुआ न गया होअछूता
जो छूने योग्य न होअछूत
जिसके बारे में कोई निश्चय न होअनिश्चित
जो अपने स्थान या स्थिति से अलग न किया जा सकेअच्युत
जो अपनी बात से टलें नहींअटल
पदार्थ का अत्यन्त सूक्ष्म भागपरमाणु
जिसके आगमन की तिथि निश्चित न होअतिथि
आवश्यकता से अधिक बरसातअतिवृष्टि
बरसात बिल्कुल न होनाअनावृष्टि
बहुत कम बरसात होनाअल्पवृष्टि
इंद्रियों की पहुंच से बाहरअतींद्रिय
सीमा का अनुचित उल्लंघनअतिक्रमण
जो तर्क से परे होअतक्र्य/तर्कातीत
जो बहुत गहरा होअगाध
जिसने अभी तक जन्म न लिया होअजन्मा
जिसकी गिनती न की जा सकेअगणित
आगे आनेवालाआगामी
जिसको न जीता जा सकेअजेय
जो कभी बूढ़ा न होअजर
जिसका कोई शत्रु न जन्मा होआजातशत्रु
जो खाने योग्य न होअखाघ
जिसका चिंतन न किया जा सकेअचिंत्य
जो क्षमा न किया जा सकेअक्षम्य
धरती और स्वर्ग (आकाश) के बीच का स्थानअंतरिक्ष
जिसका निवारण न किया जा सके/जिसे करना आवश्यक होअनिवार्य
परम्परा से चली आई कथाअनुश्रुति
जिसका कोई दूसरा उपाय न होअनन्योपाय
जिसका भाषा द्वारा न किया जा सकेअनिर्वचनीय, अवर्णनीय
जो नियमानुसार न होअनियमित
जिसका विरोध न हुआ हो या न हो सकेअनिरुद्ध, अविरोधी
जिसके विषय में कोई ज्ञान न होअन्वित, अज्ञात
वह भाई जो अन्य माता से उत्पन्न हुआ होआन्योदर
वह स्त्री जिसके पति ने दूसरी शादी कर ली होअध्यूढ़ा
पहाड़ के ऊपर की(समतल) जमीन(टेबिल लैंड)अधित्यका
अधिकार में ले लिया गया होअधिकृत
वास्तविक मूल्य से अधिक लिया जानेवाला शुल्कअधिशुल्क
धर्म-शास्त्र के विरुद्ध कार्यअधर्म
जो अबतक से संबंध रखता हैअधुनातन
जिसके हस्ताक्षर नीचे अंकित हैअधोहस्ताक्षरकर्ता
जिसका कोई आदि/प्रारंभ न होअनादि
एक भाषा के विचारों को दूसरी भाषा में व्यक्त करनाअनुवाद
किसी संप्रदाय या सिद्धांत का समर्थन करनेवालाअनुयायी
किसी प्रस्ताव का समर्थन करने की क्रियाअनुमोदन
जिसका अनुभव किया गया होअनुभूत
जो परीक्षा में उत्तीर्ण नहीं हुआ होअनुत्तीर्ण
अन्य से संबंध न रखनेवाला, किसी एक में ही आस्था रखनेवालाअनन्य
जो बिना अंतर के घटित होअनंतर
जिसका कोई घर(निकेतन) न होअनिकेत
कनिष्ठा (सबसे छोटी) और माध्यमा के बीच की उंगलीअनामिका
जिसके माता-पिता न होअनाथ
जिस भाई ने बाद में जन्म लिया होअनुज
जिसकी उपमा न दी जा सकेअनुपम
जिसका जन्म निम्न वर्ण में हुआ हैअंत्यज
वह विद्यार्थी जो आचार्य के पास ही निवास करता होअंतेवासी
मूलकथा में आनेवाला प्रसंग, लघुकथाअंत:कथा

किसी स्थान के सर्वाधिक पुराने निवासीआदिवासी
वह कवि जो तत्काल कविता कर सकेआशुकवि
जो ईश्वर में विश्वास रखता होआस्तिक
जो गुण-दोष का विवेचन करता होआलोचक
मृत्यु पर्यंतआमरण
जिसकी भुजाएं घुटनों तक लंबी होआजानुबाहु
जो जन्म लेते ही गिर या मर गया हो/जो जन्म से ही गिरा हुआ होआजन्मपात
वह स्त्री जिसका पति प्रदेश से लौटा होआगतपतिका
किसी बात पर बार-बार जोर देनाआग्रह
जो मृत्यु के समीप होआसन्नमृत्यु
जो शीघ्र प्रसन्न हो जाएआशुतोष
जिसे आश्वासन पर विश्वास होआश्वस्त
विदेश से देश में सामान मंगवानाआयात
सिरे से पांव तकआपादमस्तक
प्रारंभ से ले कर अन्त तआद्योपांत
अपने प्राण खुद ही समाप्त कर लेनेवालाआत्मघाती
पवित्र आचरणवालाआचारपूत
जो अतिथि का सत्कार करता हैआतिथेय/मेजबान
दूसरे के हित में अपना जीवन त्याग कर देनाआत्मोत्सर्ग
जो बहुत क्रूर व्यवहार करता होआततायी
किसी वस्तु को आधुनिक रुप देने की क्रियाआधुनिकीकरण
जिसका संबंध आत्मा से होआध्यात्मिक
वह जिस पर हमला किया गया होआक्रांता
जिसने हमला किया होआघ्रेय

इ ई

जो दूसरे की उन्नति देखकर जलता होईष्यालू
उत्तर और पूर्व के बीच की दिशाईशान्य,ईशान
वह चीज जिसकी चाहत होइच्छित
किन्हीं घटनाओं का कालक्रम से किया गया यथातथ्य वर्णनइतिवृत
इस लोक से सम्बंधितइहलौकिक
जो इंद्र पर विजय प्राप्त कर चुका होइंद्रजीत
जो इंद्रियों से परे होइंद्रियातीत

जिसका मन जगत् रो उचट गया होउदासीन
जिसका ऊपर कथन किया गया होउपर्युक्त
जिसने अपना ॠण पूरा चुका दिया होउॠण
जो छाती के बल चलता होउरग
ऐसी जमीन जो अच्छी उत्पादक होउर्वरा
जिसके ऊपर किसी का उपकार होउपकृत
किसी के संबंध में कुछ लिखने/वर्णन करने योग्यउल्लेखनीय
पर्वत के नीचे तलहटी की भूमीउपत्यका
वह पर्वत जहां से सूर्य और चंद्रमा उदित होते माने जाते हैंउद्याचल
भोजन करने के बाद बचा हुआ अन्न/जूंठनउच्छिष्ट
जिसकी दोनों में निष्ठा होउभयनिष्ठ

विचारों का ऐसा प्रवाह जिससे कोई निष्कर्ष न‌ निकलेऊहापोह
जिस भूमि में कुछ भी पैदा न‌ होता होऊसर
ऊपर की ओर जानेबालाऊध्र्वगामी

कई जगह से मिलकर इकट्टा किया हुआ/अनेक को एक में किया हुआएकीकृत
वह स्थिति जो अंतिम निर्णायक हो निश्चितएकांतिक
किसी एक पक्ष से संबंध रखनेवालाएकापक्षीय
जो केवल एक आंखवाला होएकाक्ष
सांसारिक वस्तुओं को प्राप्त करने की इच्छाएषणा
जिस पर किसी एक का ही‌ अधिकार होएकाधिकार

जो इस लोक से संबंधित होऐहिक/ऐहलौकिक
जो इंद्रियों से संबंधित होऐंद्रिय
इंद्रियों को भ्रमित करनेवालाऐंद्रजालिक
जो व्यक्ति की इच्छा पर निर्भर करता होऐच्छिक

जो मात्र शिष्टाचार, व्यावहारिकता के लिए होऔपचारिक
जो उपनिषदों से संबंधित होऔपनिषदिक
सांप-बिचछू के जहर या भूत-प्रेत के भय को मंत्रों से झाड़नेवालाओझा

जो धन को अत्यधिक कंजूसी से खर्च करता हैकृपण
अपने लिए किए हुए उपकार को भुला देनेवालाकृतघ्न
अपने लिए किए हुए उपाय को याद रखनेवालाकृतज्ञ
बुरी संगत में रहनेवालाकुसंगी
जिसकी बुद्धि बहुत तेज़ होकुशाग्रबुद्धि
जो अच्छे कुल में उत्पन्न हुआ होकुलीन
बुरे मार्ग पर जानेवाला व्यक्तिकुमार्गगामी
जो बात पूर्व काल से लोगों में कह-सुन कर प्रचलित होकिंवदंती/जनश्रुति
अपने काम के बारे में कुछ निश्चय न करनेवालाकिंकर्तव्यविमूढ़
नियमविरुद्ध कार्य करनेवालों की सूचीकालीसूची
बर्तन बेचनेवालाकसेरा
कर्म करने में तत्पर व्यक्तिकर्मठ
ऐसी लड़की जिसका विवाह न हुआ होकन्या/कुमारी
दो व्यक्तियों की परस्पर होनेवाली बातचीतकथोपकथन
सर्प के शरीर से निकली हुई खोलीकेंचुली
जिसे खरीद/मोल लिया गया होक्रीत
जिसकी अब कीर्ति शेष रह गई होकीर्तिशेष
श्रृंगारिक वासनाओं के प्रति आकर्षितकामुक
जो दु:ख या भय से पीड़ित होकातर
दूसरे अई हत्या करनेवालाकातिल(हत्यारा)
अपनी ग़लती स्वीकार करनेवालाकायल
ईश्वर का सामूहिक रूप से किया जानेवाला गुणगानकीर्तन
वह व्यक्ति जिसका ज्ञान अपने ही स्थान तक सीमित होकूपमंडूक
जो केंद्र से हटकर दूर जाता होकेंद्रापसारी
जो केंद्र की ओर उन्मुख होता होकेंद्राभिसारी
वृक्ष,लता, फूलों से घिरा हुआ कोई सुंदर स्थानकुंज
जिसने संकल्प कर रखा हैकृतसंकल्प

क्ष

भूख से पीड़ितक्षुधार्त
जो भूख मिटाने के लिए बेचैन होक्षुधातुर
जो क्षमा करनेवाला होक्षमाशील
जिसका कुछ ही समय में नाश हो जाएक्षणभंगुर
जो क्षमा किया जा सकेक्षम्य
जहां धरती और आकाश मिलते दिखाई देते हैंक्षितिज
पूर्व में हुई हानि की भरपाईक्षतिपूर्ति

खाने के योग्य वस्तुखाद्य
आकाश के पिंडों का विवेचन करनेवालाखगोलशास्त्र
जिस ग्रहण में सूर्य या चंद्र का पूर्ण बिंब ग्रस्त हो जाता हैखग्रास
जो व्यक्ति अपने हाथ में तलवार लिए रहता हैखड्गहस्त
दूसरो के मत का विरोध करनाखंडन
वह स्त्री जिसका पति अन्य स्त्री के साथ रात को रहकर प्रात: लौटेखंडिता

आकाश में विचरण करनेवाले जन्तुनभचर

जहां से गंगा नदी का उद्गम होता हैगंगोत्री
जो छिपाने योग्य होगोपनीय
जो ग्रहण करने योग्य होग्राह्य
दिन और रात्रि के बीच का समय(संध्या का वह समय जब गायें जंगल से लौटती हैं और उनके चलने की धूल आसमान में उड़ती है)गोधूली वेला
जिम्मेदारी पूरी न करनेवालागैर-जिम्मेदारी
घर या देश के अंदर ही लोगों की आपसी लड़ाईगृहयुद्ध
जो बोल नहीं सकता हैगूंगा
जो बात गूढ़ होगूढ़ोक्ति
हर पदार्थ को अपनी ओर आकृष्ट करनेवाली गुरुत्व शक्तिगुरुत्वाकर्षण
गुप्त रूप से घूमकर सूचना देनेवालागुप्तचर
जिस नाट के संवाद गीतों के रूप में लिखे होगीतनाटिका/गीतिनाट्य
शरीर का व्यापार करनेवाली स्त्रीगणिका
जो अशिष्ट व्यवहार करता होगंवार
जिसका अर्थ स्वयं ही सिद्ध हैसिद्धार्थ
पहले से चली आ रही परंपरा का अनुपालन करनेवालागतानुगतिक
आकाश को स्पर्श करनेवालागगनचुंबी

कोई कार्य करने के लिए नाजायज रूप में धन लेनेवालाघूसखोर
जो घृणा का पात्र होघृणित/घृणास्पद
जो पदार्थ घुलने योग्य होघुलनशील
शरीर की हानि करनेवालाघातक
घास खोदकर जीवन-निर्वाह करनेवालाघसियारा

सावधान करने के लिए दिया गया संकेतचेतावनी
चिंता करने योग्य बातचिंतनीत/चिंत्य
जो चिरकाल से चला आया हैचिरंतन
चिरनिद्रा को प्राप्त हुआचिरनिद्रित
बहुत समय से परिचितचिरपरिचित
लंबे समय तक जीनेवालाचिंरजीवी
कार्य करने की इच्छाचिक्कीर्षा
जिस पर चिह्न लगाया गया होचिह्नित
सभी प्रकार की चिंताओं को दूर करनेवाली एक मणिचिंतामणि
जिसके सिर पर चंद्र-कला होचंद्रचूड़/चंद्रशेखर
जो बहुत समय तक ठहर सकेचिरस्थायी
चौथे दिन आनेवाला ज्वरचौथिया
चक्र के रूप में घूमती हुई चलनेवाली हवाचक्रवात
आश्चर्य में डाल देनेवाला कार्यचमत्कार
वह कृति जिसमें गद्य एवं पद्य दोनों मिश्रित होंचंपू
ब्याज का वह प्रकार जिसमें मूल के ब्याज पर भी ब्याज लगता हैचक्रवृद्धि

पत्थर को गढ़ने वाला औजारछैनी
छिपकर आक्रमण करनेवालाछापामार दल
जो दूसरों में केवल दोषों को ही खोजता होछिद्रान्वेषी
वह स्थान जहां सैनिक निवास करते होंछावनी
जो गुप्त रूप से निवास कर रहा होछद्मवासी

ज़

वह पहाड़ जिसके मुंह से आग निकलेज्वालामुखी
अपनी इज्जत को बचाने के लिए किया गया अग्नि-प्रवेशजौहर
जेठ का पुत्रजेठोत
एक स्थान से दूसरे स्थान पर चलनेवालाजंगम
जो जल बरसात होजलद
जो जल से उत्पन्न होता होजलज
जो जीव-जन्तु जल में रहते होंजलचर
जो बात लोगों से सुनी गई होजनश्रुति
जो चमत्कारी क्रियाओं का प्रदर्शन करता हैजादूगर
जो अकारण जुल्म ढाया होजालिम
जानने की इच्छाजिज्ञासा
जीतने,दमन करने की इच्छाजिगीषा
किसी को जीत लेने की इच्छा रखनेवालाजिगीषु
किसी को मारने की इच्छाजिघांसा
भोजन करने की इच्छाजिघत्सा
ग्रहण करने, पकड़ने की इच्छाजिघृक्षा
जिंदा रहने की इच्छाजिजीविषा
जिसने इंद्रियों को वश में कर लिया होजितेंद्रिय
जिसने आत्मा को जीत लिया होजितात्मा
जो जीतने के योग्य होजेय
किसी के जीवन भर के कार्यों का विवरणजीवन-चरित्र

ज्ञ

जो ज्ञान प्राप्त करने की इच्छा रखता होज्ञानपिपासु

बहुत गहरा तथा बहुत बड़ा प्राकृतिक जलाशयझील
लंबे और बिखरे बालोंवालाझबरा

अधिक देर तक रहने वाला या चलनेवालाटिकाऊ
विवाह का संबंध तय करने के लिए वर को वस्त्रादि वस्तुएं प्रदान करने की रस्मटीका
जहां सिक्कों की ढलाई होती हैटकसाल

जो छोटे कद का होठिगना
बर्तन बनानेवालाठठेरा

जनता को सूचना देने हेतु बजाया जाने वाला वाद्यढिंढ़ोरा

जो किसी भी गुट में न होनिर्गुट

किसी पद को छोड़ने के लिए लिखा गया पत्रत्यागपत्र
बाणों को रखने का साधनतूणीर
ज्ञान में प्रवेश का मार्गदर्शनतीर्थड्कर
तैर कर पार जाने की इच्छातितीर्षा
जो किनारे से सटे हुए होतटवर्ती
जो किसी कार्य या चिंतन में डूबा हुआ होतल्लीन
जो चोरी-छिपे माल लाता-ले जाता होतस्कर
ॠषियों के तप करने की भूमितपोभूमि
उसी समय कातत्कालीन
वह राजकीय धन जो किसानों की सहायता हेतु दिया जाता हैतकाबी
दैहिक,दैविक और भौतिक दु:खतापत्रय
तर्क करनेवाला व्यक्तितार्किक
तांबे के रंग के समान लाल रंगताम्ररक्त, तिम्रावर्णी

त्र

वह स्थान जो दोनों भृकुटियों के बीच होता हैत्रिकुटी
तीन महीने में एक बारत्रैमासिक
जो त्याग देने योग्य होत्याज्य
जिसके तीन आंखें हैत्रिनेत्र
भूत, वर्तमान और भविष्य को देखनेवालात्रिकालदर्शी
वह व्यक्ति जो छुटकारा दिलाता है/रक्षा करता हैत्राता
सत्व,रज और तुम का समूहत्रिगुण
गंगा, यमुना और सरस्वती का संगमत्रिवेणी
भूत, वर्तमान और भविष्य को जाननेवालात्रिकालज्ञ

अनावश्यक मांसल और मोटा शरीरथुल-थुल
बड़े व्यापारियों द्वारा आपस में या छोटे व्यापारियों के साथ किया जानेवाला व्यापारथोक-व्यापार

जो शीघ्रता से चलता होद्रुतगामी
जो दो भिन्न भाषियों के बीच अनुवाद करके बात करवाएदुभाषिया
वह बच्चा जो अभी मां के दूध पर निर्भर हैदुधमुंहा
वह कार्य जिसको करना कठिन होदुष्कर
सकुचित विचार रखनेवालादकियानूस
पुत्री की पुत्रीदौहित्री
पुत्री का पुत्रदौहित्र
दीक्षा की समाप्ति पर दिया जानेवाला उपदेशदीक्षांत भाषण
जिसे देवता भी पूजते होदेवाराध्य
आगे की बात को भी सोच लेनेवाला व्यक्तिदूरदर्शी
पति और पत्नी का जोड़ादंपती
दस वर्षों की समयावधिदशक
वह व्यक्ति जिसे गोद लिया जायदत्तक
जंगल में फैलने वाली आगदावाग्नि
जो सपना दिन में देखा जाता हैदिवास्वप्न
दो बार जन्म लेनेवालाद्विज
जिसको पकड़ने में काफ़ी कठिनाई होदुरभिग्रह
जिसने दीक्षा ली होदीक्षित
पति के स्नेह से वंचित स्त्रीदुर्भगा
जिसे कठिनाई से लांघा/फांदा जा सकेदुर्लघ्य
जिसे कठिनाई से समझ में आता हैदुर्बोध
अनुचित बात के लिए आग्रह करनादुराग्रह
जिसको कठिनाई से वहन/धारण किया जा सकेदुर्वह
जो बुरा आचरण करता होदुराचारी
बुरे भाव से की गई संधिदुरभिसंधि
वह मार्ग जो चलने में कठिनाई पैदा करता‌हैदुर्गम
जिसमे खराब आदतें होदुव्र्यसनी
जिसको जीतना बहुत कठिन होदुर्जोय
जिसको मापना कठिन होदुष्परिमेय
दैव या ज्योतिष शास्त्र को जाननेवालादैवज्ञ
जिसे कठिनाई से जाना जा सकेदुर्ज्ञेय
जिसे कठिनाई से साधा/सिद्ध किया जा सकेदुस्साध्य

ध्यान करनेवालाध्याता
ध्यान करने योग्य अथवा लक्ष्यध्येय
अपने स्थान पर अचल रहनेवालाध्रुव
जो धीरज रखता होधीर
धुरी को धारण करनेवाला अर्थात् आधारभूत कार्यों में प्रवीणधुरंधर
जिसकी धर्म में निष्ठा होधर्मनिष्ठ
धर्म के अनुसार व्यवहार, आचरण करनेवालाधर्मात्मा, धर्माचारी
शूरवीर किंतु क्रीड़ाप्रिय नायकधीरललित
शूरवीर किंतु अभिमानी नायकधीरोद्धत
श्रेष्ठ गुणों से सम्पन्न शूरवीर नायकधीरोदात्त
मछली मारकर आजीविका चलानेवालामछुवारा/धीवर
किसी के पास रखी हुई दूसरी की वस्तुधरोहर थाती
गरीबों के लिए दान के रूप में दिया जानेवाला धन-अन्न आदिधर्मादा
यात्रियों के लिए नि:शुल्क सार्वजनिक आवास-गृहधर्मशाला
सभी को धारण करनेवालीधरणी
धन की इच्छा रखनेवालाधनेच्छु
जो धनुष को धारण करता होधनुर्धारी

जिससे किसी प्रकार की हानि न होनिरापद
जिसका कोई आकार/रूप न होनिराकार
जिसकी कोई अवधि निश्चित न होनिरवधि
जिसका कोई अर्थ न होनिरर्थक
जो पढ़ना-लिखना न जानता होनिरक्षर
जिसे ईश्वर पर विश्वास न होनास्तिक
जो नया-नया आया हैनवागत
जो आकाश में विचरण करता हैनभचर
जिसका सर झुका हुआ होनतमस्तक
तांडव नृत्य की मुद्रा में शिवनटराज
नाक से अपने आप निकलने वाला खूननकसीर
सम्मान में दी जानेवाली भेंटनजराना
नाखून से चोटी तक का वर्णननाशिक वर्णन
जिसका जन्म अभी अभी हुआ होनवजात
जिस स्त्री का विवाह अभी हुआ होनवोढ़ा
जिसका उदय हाल में हुआ होनवोदित
जो वस्तु नाशवान होनश्वर
जो मांस न खाता हो/मांसरहितनिरामिष
जिसके अवयव न होनिरवयव
बिना आहार केनिराहार
जो यह मानता है कि संसार में कुछ भी अच्छा होने की आशा नहीं हैनिराशावदी
जो उत्तर न दे सकेनिरुत्तर
जिसके पास कोई उपाय न होनिरुपाय
जिसके कोई दाग़/कलंक न होनिष्कलंक
जिसमें कोई कंटक/अड़चन न होनिष्कंटक
जिस काम के लिए धन न‌ दिया जाएनिश्शुल्क
जिसका अपना कोई स्वार्थ न होनिस्स्वार्थ
जिसके संतान न‌ होनिस्संतान
जिसको किसी में भी आसक्ति न होनिस्संग/असंग
जिसको कोई इच्छा न होनिस्पृह
व्यापारिक वस्तुओं को किसी दूसरे देश में भेजने का कार्यनिर्यात
जिसको देश से निकाल दिया गया होनिर्वासित
जिसमें कोई विकार न होनिर्विकार
रात में विचरण करनेवालानिशाचर
अद्र्धरात्रि का समयनिशीथ
जिसमें दया का भाव न होनिर्दय
आजीवन ब्रह्मचर्य का व्रत लेनेवालानैष्ठिक
जो नीति के अनुकूल‌ होनैतिक
रंगमंच पर पर्दे के पीछे का स्थाननेपथ्य
जो सब प्रकार की चिंताओं से रहित होनिश्चित
बिना किसी बाधा केनिर्बाध
जो ममत्व से रहित होनिर्मम
जिसकी किसी से उपमा/तुलना न दी जा सकेनिरुपम
जो निर्णय करनेवाला होनिर्णायक
जिसका कोई उद्देश्य न होनिरुद्देश्य
जो पाप से रहित होनिष्पाप

जो सदा बदलता रहेपरिवर्तनशील
जिसमें दूसरे का उपकार करने की पृवृति होपरोपकारी
जिसको देखकर अच्छा लगेप्रियदर्शी
जो पूछने योग्य होपृष्टवय
जो पृकृति से संबंधित होप्राकृतिक
पिता से प्राप्त की हुई संपत्तिपैतृक संपत्ति
पिता एवं प्रपिताओं से संबंधितपैतृक
वह आकृति जो किसी शीशे,जल आदि में दिखाई देप्रतिबिंब
जो किसी मत को सर्वप्रथम चलाता हैप्रवर्तक
एक बार कहीं हुई बात को दुहराते रहनापिष्टपेषण
जो शरीर से हृष्टपुष्ट होपेशल
वह ध्वनि जो कहीं से टकराकर आएप्रतिध्वनि
शरणागत की रक्षा करने वालाप्रणतपाल
किसी वाद का विरोध करनेवालाप्रतिवाद
पर्दे के अंदर रहनेवालीपर्दानशीन
किसी प्रश्न का तत्काल उत्तर दे सकने वाली बुद्धिप्रत्युत्पन्न मति
जन-प्रतिनिधियों द्वारा परिचालित शासक-व्यवस्थाजनतंत्र
जिसका स्भाव पशुओं के समान होपाशविक
परपुरुष से प्रेम करने वालीपरकीया
जिसमें से आर-पार देखा जा सकता होपारदर्शी
हाथ से लिखी हुई पुस्तकपांडुलिपि
महीने के प्रत्येक पक्ष से सम्बंधितपाक्षिक
घूमने-फिरनेवाला साधुपरिव्राजक
दूसरों पर निर्भर रहनेवालापराश्रयी
जो प्रत्यक्ष न होपरोक्ष/अप्रत्यक्ष
केवल दूध पर जीवित रहनेवालापयोहारी
अपने पद से हटाया हुआपदच्युत
जो भोजन रोगी के लिए उचित हैपथ्य
अपने मार्ग से च्युति, भटका हुआपथभ्रष्ट
उपाय/मार्ग बताने वालापथ-प्रदर्शक/मार्गदर्शन
पति को चुनने की इच्छावाली कन्यापतिम्वरा
केवल अपने पति में अनुराग रखनेवाली स्त्रीपतिव्रता
महीने के दो पक्षों में से एक पक्षपखवाड़ा
नाटक का पर्दा गिरनापटाक्षेप/यवनिका पतन
अपनी किसी ग़लती के लिए हुआ दु:खपश्चाचात्ताप
जो दूसरे के अधिकार में होपराधीन
जो परलोक से सम्बंधित होपारलौकिक
मार्ग में खाने के लिए भोजनपाथेय
जो किसी के प्राणों की रक्षा करेंप्राणरक्षक
हास्य रस से परिपूर्ण नाटिकाप्रहसन
प्रमाण द्वारा सिद्ध करने योग्यप्रमेय
संध्या और रात्रि के बीच का समयप्रदोष/पूर्वरात्र
पीने की इच्छा रखनेवालापिपासु
पति द्वारा छोड़ दी गई पत्नीपरित्यक्ता
जो दूसरों का भला करता होपरमार्थी
जो पूरी तरह से पक चुका हो/पारंगत हो चुका होपरिपक्व
जिसका संबंध पृथ्वी से होपार्थिक
किसी विषय का पूर्ण ज्ञातापारंगत
किसी परिश्रम के बदले मिलने वाली राशिपारिश्रमिक
दूसरे का मुंह ताकनेवालापरमुखापेक्षी
जो पहनने लायक होपरिधेय
जिसको मापा जा सकेपरिमेय
उपकार के बदले किया गया उपकारप्रत्युपकार
जो जाकर पुन:आ गया होप्रत्यागत
बार-बार कही गई बातपुनरुक्ति
पहले कहा गया कथनपूर्वोक्त
दोपहर से पहले का समयपूर्वाह्न
मनुष्य के पुरुषार्थ द्वारा रचा गयापौरुषेय
जिसका पुन: जन्म हुआ होपुनर्जन्म
प्राचीन इतिहास का ज्ञातापुरातत्ववेत्ता
किसी कार्य के बदले में की जानेवाली आशाप्रत्याशा
विदेश में रहनेवालाप्रवासी
वह स्त्री जिसके पति दूर स्थान पर गया होप्रोषितपतिका
वह स्त्री जिसके हाल ही शिशु उत्पन्न होप्रसूता
ज्ञात इतिहास के पूर्व समय काप्रागैतिहासिक
देखने मे प्रिय लगने वालाप्रियदर्शी
पृथ्वी का वह भाग जिसके तीन ओर पानी होप्रायद्वीप

फल देनेवालाफलदायी
व्यर्थ में किया गया व्ययफ़िज़ूलखर्ची/अपव्यय
सर्पों का स्वामीफणींद्र
मांग कर जीविका चलानेवालाफ़कीर/भिखारी/भिक्षुक
फल की इच्छा रखनेवालाफलेच्छु
घूम-फिरकर सौदा बेचनेवालाफेरीवाला
केवल फलों पर निर्वाह करनेवालाफलाहारी

रात का भोजनब्यालू/रात्रिभोज
अनेक भाषाओं को जानेवालाबहुभाषाविद्
बहुत से देवताओं के अस्तित्व में विश्वास करने वाला मतबहुदेववाद
जो आजीवन ब्रह्मचारी रहा होबाल ब्रह्मचारी
बहुत छोटे क़द का आदमीबौना
जिसको किसी की चिंता न होबेफ़िक्र/निश्चित
जिसकी और कोई मिसाल न होबेमिसाल
जिसके जोड़/बराबरी का कोई न होबेजोड़
जिसके पास करने के लिए कोई काम न होबेकार/बेरोज़गार
खाने का इच्छुकबुभुक्षु
जो बुद्धि कार्य से जीविका चलाता होबुद्धिजीवी
जिस स्त्री के कोई संतान न हुई होबांझ
जो अनेक रूप धारण करता होबहुरूपिया
जिसका जाति या समाज से बहिष्कार कर दिया गया होजाति बहिष्कृत/समाज बहिष्कृत
किसी देवता पर चढ़ाने के लिए मारा जानेवाला पशुबलिपशु
समुद्र में लगनेवाली आगबड़वानल
जिसने सुनकर अनेक विषयों का ज्ञान प्राप्त किया हैबहुश्रुत
बहुत विषयों का जानकारबहुज्ञ
सूर्योदय से पहले दो घड़ी तक का समयब्रह्ममुहूर्त
सभा में आधे से अधिक का मतबहुमत
जो एक से अधिक धन्वा करता होबहुधंधी
क़ाफी अधिक कीमत काबहुमूल्य

जिसकी आशाएं नष्ट हो गई होंनिराश

प्रातः काल गाया जानेवाला एक रागभैरवी
भूमि का पुत्रभौम(मंगल)
पंचभूतों से बनी हुई वस्तुपंचभौतिक
औषधियों का जानकारभेषज
जिसका मन भटका हुआ होभ्रांतचित्त
जो पहले था या हुआभूतपूर्व
जिसका हृदय टूट गया होभग्नहृदय
किसी भवनादि के खंडित होने के बाद बचे भागभग्नावशेष
भय के कारण बेचैनभयाकुल
जो किसी आपत्ति को भोग चुका होभुक्तभोगी
भारत और योरोप से संबंधितभारोपीय
जो खूब खाता-पीता होभोजन भट्ट
भाग्य पर भरोसा रखनेवालाभाग्यवादी
जो भाग्य का धनी होभाग्यवान
दीवारों पर बने हुए चित्रभित्तिचित्र
जो पृथ्वी के भीतर का ज्ञान रखता होभूगर्भवेत्ता
धरती पर चलनेवाला जन्तुभूचर
पृथ्वी को धारण करनेवाला पर्वतभूधर

मरणासन्न अवस्थावाला/मरने को इच्छुकमुमूर्ष
मरने की इच्छामुमूर्षा
दिल खोलकर कहना/गानामुक्तकंठ
मुद्रा का अधिक चलन/प्रसारमुद्रास्फीति
हरिण के नेत्रों-सी आंखों वालीमृगनयनी
जिसने मृत्यु को जीत लिया होमृत्युंजय
जो मीठी वाणी बोलता होमृदुभाषी
माता की हत्या करनेवालामातृहंता
जिसकी आत्मा महान होमहात्मा
जहां केवल रेत ही रेत होमरुस्थल/मरुधरा
मन का असीम दु:खमनस्पात
मध्यरात्रि का समयमध्यरात्र
किसी मत का अनुसरण करनेवालामतानुयायी
मठों की व्यवस्था करनेवालामठाधीश
केवल मुंह से ली जानेवाली परीक्षामौखिक परीक्षा
जो रचना किसी व्यक्ति की अपनी स्वयं की हो एवं नई होमौलिक
मोक्ष की इच्छा रखनेवालामुमुक्षु
मोक्ष प्राप्त करने की इच्छामुमुक्षा
खुले हाथ से दान देनेवालामुक्तहस्त
जिस स्त्री की आंखें मछली के समान होंमीनाक्षी
जो असत्य बोलता होमिथ्यावादी
जो कम बोलता होमितभाषी
कम खर्च करनेवालामितव्ययी
मासं खानेवालामांसाहारी
जिसका मूल्य बहुत अधिक होमहार्घ, मंहगा
किसी चीज के तत्त्व/मर्म का ज्ञातामर्मज्ञ
जिसकी आंखें मगर जैसी होंमकराक्ष
दो के बीच में पढ़कर फैसला करानेवालामध्यस्थ
यज्ञों की रक्षा करनेवालामखत्राता/यज्ञरक्षक
सुख और दु:ख में समान रहनेवालामनस्वी
जिसमें अपार जलराशि होमहोदधि
जो बहुत ऊंची आकांक्षा/इच्छा रखता होमहत्त्वाकांक्षी
चुपचाप देखनेवालामूकदर्शक
जिसकी बुद्धि कमजोर हैमन्दबुद्धि/मतिमांद्य
दोपहर का समयमध्याह्न

जो यंत्र से संबंधित होयांत्रिक
इंद्रियों को नियंत्रित रखनायम
जब तक जीवन रहेयावज्जीवन/जीवनपर्यंत
यज्ञ-स्थान पर स्थापित किया जानेवाला खंभायूप
अपने युग का ज्ञान रखनेवालायुगद्रष्टा
युद्ध करने की इच्छायुयुत्सा
युद्ध की इच्छा रखनेवालायुयुत्सु
समाज को नई दिशा देकर ने युग की शुरुआत करनेवालायुगप्रवर्तक
घूम-घूम कर जीवन बितानेवालायायावर/घुमंतू
रंग-मंच का परदायवनिका
जुड़वां भाई या बहिनयमल/यमला
इच्छा के अनुसारयथेच्छ
जितनी ताक़त हो/शक्ति के अनुसारयथाशक्ति
जैसा चाहिए, उचित हो,वैसायथोचित
जहांतक हो सकेयथासंभव

प्रसन्नता से जिसके रोंगटे खड़े हो गए होरोमांचित
जिसके नीचे रेखाएं लगाई गईरेखांकित
युद्ध में बड़ी कुशलता के साथ लड़नेवालारण बांकुरा
रात को कुछ भी दिखाई नहीं देनेवाला रोगरतौंधी
पुरानी पीढ़ी द्वारा नई पीढ़ी को मिलनेवाली संपत्तिरिक्थ/थाती/विरासत
विभिन्न वनस्पति और औषधियों से तैयार पदार्थरसायन
राज्य द्वारा आधिकारिक रूप प्रकाशित होनेवाला पत्रराजपत्र
किसानों से भूमि-कर लेनेवाला सरकारी विभागराजस्व विभाग
जिस स्त्री को मासिक रक्तस्राव हुआ होरजस्वला
रक्त की बूंद जमीन पर पड़ते ही दूसरा राक्षस जन्म लेरक्तबीज

बच्चों को सुलाने के लिए गाए जाने वाले गीतलोरी
जिसे देखकर रोंगटे खड़े हो जाएंलोमहर्षक
जो इस संसार से उत्पन्न/भिन्न होलोकोत्तर
जो चाटने योग्य होलेह्य
प्रतिष्ठा प्राप्त व्यक्तिलब्ध प्रतिष्ठ
लोभी स्वभाववालालुब्ध/लोभी
जो विचार लिख लिए गए होंलिपिबद्ध
जिसका वंश लुप्त हो गया होलुप्तवंश
जिसका कोई इलाज न होलाइलाज़
जो लकड़ी काटकर जीवन बिताता होलकड़हारा

प्रशंसा के बहाने निंदा करनाव्याज स्तुति
जो विजय की इच्छा रखता होविजयकांक्षी
विदेशों से संबंधितवैदिशिक
जिसके शरीर के भाग में कमी होविकलांग
अपनी जगह से जिसे अलग कर दिया गया होविस्थापित
जो अत्यधिक भूखा होबुभुक्षित
विष्णु का उपासकवैष्णव
व्याकरण का ज्ञातावैयाकरण
जिसके हाथ में वीणा होवीणापाणि
विनाश करनेवालाविध्वंसक
जो विषय-वासनाओं में अधिक डूबा हुआ होविषयासक्त
जिस पर विश्वास किया जा सकेविश्वसनीय
वह स्त्री जो पढ़ा-लिखी-ज्ञानी होविदुषी
सही और ग़लत में अंतर करने में सक्षमविवेकी
संसार भर में प्रसिद्धविश्वविख्यात
जिस पर विजय प्राप्त कर ली हैविजित
किसी विषय का विशेष ज्ञान रखनेवालाविशेषज्ञ
जो बहस या विवाद कि विषय होविवादास्पद
जो विधि/कानून के अनुसार सही होविधिवत/वैध
जो अपने धर्म के विरुद्ध कार्य करनेवाला होविधर्मी
जिसके अंदर कोई विकार आ गया होविकृत
जिसकी पत्नी मर गई होविधुर
जिस पर अभी विचार चल रहा होविचाराधीन
जो दूसरी जाति का होविजातीय
गृह-निर्माण संबंधी विज्ञानवास्तुविज्ञान
वसुदेव का पुत्रवासुदेव
सामाजिक मान-मर्यादा के विपरीत कार्य करनेवालावामाचारी
जो अधिक बोलता होवाचाल
वह कन्या जिसका विवाह करने का वचन दे दिया गया होवाग्दत्ता
बचपन और यौवन के मध्य की उम्रवय:संधि
वंश परंपरा के अनुसारवंशानुगत
मुकद्दमा दायर करनेवालावादी
जिसटा वर्णन करना संभव न होंवर्णनातीत
भाषणदेने में चतुरवाग्मी
बाहर के तापमान का असर रोकने के लिए जानेवाली व्यवस्थावातानुकूलन
कन्या का विवाह कर देने का वचन देने की रस्मवाग्दान

शिव के उपासकशैव
जिसके हाथ में शूल हो, शिवशूलपाणि
शुभ चाहनेवालाशुभेच्छु, शुभाकांक्षी
वह जिसके ऊपर शासन होशासित
शाक,फल और फूल खानेवालाशाकाहारी/निरामिष
हाथ में पकड़कर चलाया जानेवाला हथियार जैसे तलवारशस्त्र
जो शक्ति का उपासक होशाक्त
शत्रु का नाश करनेवालाशत्रुघ्न
जो शंका के योग्य होशंकास्पद
शरण की इच्छा रखनेवालाशरणार्थी
शरण में आया हुआशरणागत
जिसका कोई आदि और अंत न‌ होशाश्वत
सौ वर्षों का समयशताब्दी(शत=सौ,अब्द=वर्ष)
जो सौ बातें एक साथ याद रख सकता हैशतावधानी
अनुसंधान के लिए दिया जानेवाला अनुदानशोधवृति

श्र

जो सुनने योग्य होश्रवणीय/श्रव्य
जो सुनाने योग्य होश्राव्य

जिसके छह पद होंषट्पद
छह-छह माह में होनेवालापाण्मासिक
जिसके छह कोच होषट्कोण
जिस शब्द के एक से अधिक अर्थ होंश्लिष्ट(श्लेष)

जो सोया हुआ होसुषुप्त
जो समाचार भेजता हैसंवाददाता
जो सव्य हाथ से भी काम कर लेता होसव्यसाची
पसीने से उत्पन्न जीवस्वेदज
जो अपनी ही इच्छा से काम करता होस्वेच्छाचारी
जो सब जगह विद्यमान रहता होसर्वव्यापी
जो अपना ही हित सोचता होस्वार्थी
जो सदा रहनेवाला हैशाश्वत/सनातन/नित्य
दूसरे के स्थान पर काम करनेवालास्थानापन्न
किसी काम में दूसरे से आगे बढ़ जाने की इच्छास्पर्धा
जो धरती पर निवास करता होस्थलचर, थलचर स्पर्धा
सौ वस्तुओं का संग्रह/सौ का समूहसैंकड़ा/शतक
किसी बाण को बहुत बारीका से विचार करनेवालासूक्ष्मदर्शी
जिसकी ग्रीवा सुंदर होसुग्रीव
जिसका रंग सोने जैसा होसुनहरा
जो काम करने में आसान होसुकर
जो आप से आप उत्पन्न हुआ होस्वयंभू
जो एक ही स्थान पर रहता हो, गतिहीन रहता होस्थावर
सृजन करने की इच्छासिसृक्षा
संसार से संबंधितसांसारिक
जिसमें सभी का मेल हो जाता होसामंजस्य
सब कुछ पानेवालासर्वलब्ध
जो समस्त देशों/स्थानों से संबंधित होसार्वभौम
जो दूसरों की बात सहन कर सकता होसहिष्णु/सहनशील
जिसके हजार भुजाएं होसहस्त्रबाहु
जो साथ पढ़ा होसहपाठी
जिसका अस्तित्व अन्य वस्तु की अपेक्षा रखता होसापेक्षिक/सापेक्ष
अन्य लोगों के साथ गाया जानेवाला गीतसहगान
जो सब-कुछ करने की शक्ति रखता होसर्वशक्तिमान
जो सब-कुछ खाता होसर्वभक्षी
उसी समय में होनेवाला/रहनेवालासमकालीन
जो सबका प्यारा होसर्वप्रिय
अपनी इच्छा के अनुसार लिया गयास्वैच्छिक
शर्तों के साथ काम करने का समझौतासंविदा
जो अपने ही अधीन होस्वाधीन
सत्य के लिए संघर्ष/आग्रहसत्याग्रह
जनप्रतिनिधि सभा का सदस्यसभासद/विधायक/सांसद
सब को समान भाव से देखनेवालासमदर्शी
सभी लोगों के लिएसार्वजनिक
सभी देशों/स्थानों से संबंधित रखनेवालासार्वदेशिक
जीवन को आघात पहुंचानवालासांघातिक
मांसयुक्त भोजनसामिष
आकार से युक्तसाकार
जिसे अक्षर ज्ञान हो, लिखना-पढ़ना जानता होसाक्षर
ज़ सत्य बोलता होसत्यभाषी/सत्यवादी
खरी-खरी स्पष्ट बात करनेवालास्पष्टवादी/स्पष्टवक्ता
साहित्यिक गुण-दोषों की विवेचना करनेवालासमीक्षक/समालोचक/आलोचक
जो असत्य न बोलेंअमिथ्यावादी
जिसकी गलतियां/कमियां ठीक की गई होसंशोधित
संहार करने/मारनेवालासंहारक
जिसका चरित्र अच्छा होसच्चरित्र
जिस पुस्तक पर जिल्द होसजिल्द
एक ही जाति के लोगसजातीय
अच्छा आचरण करनेवाला व्यक्तिसदाचारी
वह स्त्री जिसका पति जीवित होसधवा
जिसने अभी-अभी स्नान किया होसद्य स्नात(पुरुष)
सदस्य स्नाता (स्त्री)
जिसने अभी-अभी बच्चे को जन्म दिया हैसद्य प्रसूता
जो सदा से चला आ रहा होसनातन
न बहुत ठंडा न बहुत गर्मसमशीतोष्ण
जो समान उम्र का होसमवयस्क
वर्तमान समय या ठीक समय पर होनेवालासामयिक
एक समय में रहनेवाला लोग, स्थितियां आदिसमसामयिक
छोटे विचारोंवालासंकीर्णवृत्ति
अपने द्वारा अनुभव किया हुआस्वानुभूत
आजीविका आदि की दृष्टि से अपने ऊपर ही निर्भर रहनेवालास्वावलंबी
जो स्वयं भोजन बनाकर खाता होस्वयंपाकी
स्वेच्छा से दूसरों की सेवा करनेवालास्वयंसेवक
जिसको सिद्ध करने के लिए अन्य प्रमाण की जरूरत न होस्वयंसिद्ध/स्वत:प्रमाण
अपनी ही इच्छानुसार पति का वरण करनेवालीस्वयंवरा
स्त्री के स्वभाव जैसास्त्रैण
जो अपनी पत्नी के साथ होसपत्नीक
जो सब-कुछ जानता होसर्वज्ञ
एक ही मां से उत्पन्न बहिनसहोदरा
छूत का ऱगसंक्रामक
अन्न/भोजन बांटनासदावर्त
एक ही मां से उत्पन्न भाईसहोदर

हवन से संबंधित सामग्रीहवि
ऐसा बयान जो शपथ-सहित दिया गया होहलफनामा/शपथपत्र
न करनेवाली घटना/अवश्यंभावी घटना/भाग्याधीनहोनहार
हाथ से कार्य करने का कौशलहस्तलाघव
जिस पर हंसी आती हो/जो हंसी का पात्र होहास्यास्पद
यज्ञ के लिए निर्धारित अग्निहोमाग्नि
यज्ञ में आहुति देनेवालाहोता
जिन्होंने दूसरों के लिए अपना बलिदान किया होहुतात्म/शहीद
सोने के समान चोटियोंवाला पहाड़हेमाद्री
हृदय से संबंधितहार्दिक
जो हृदय को आकृष्ट करेहृदयावर्जक
हंस की तरह जिस स्त्री की चाल होहंसगामिनी
दूसरे के काम में दखल देनाहस्तक्षेप
जिसको अपने हाथ में ले लिया हैहस्तगत
हित चाहनेवालाहितैषी/हितेच्छु
वह लेख जो हाथ से लिखा गया हैहस्तलिखित
सेना का वह भाग जो सबसे आगे रहता हैहरावल
ऐसा दु:ख जो हृदय को चीर डालेहृदयविदारक
जिसे देखकर हृदय पिघल जाएहृदयद्रावक
जो बात हृदय में अच्छी तरह बैठ गई होहृदयंगम

Leave a Comment